Kishore Kumar Hits

R. D. Burman - Zindagi Milke Bitayenge - Happy Version / From "Satte Pe Satta" şarkı sözleri

Sanatçı: R. D. Burman

albüm: Birthday Celebration of R.D. Burman


Hey, ज़िंदगी मिलके बिताएँगे
हाल-ए-दिल गा के सुनाएँगे
हम तो सात रंग हैं
ये जहाँ रंगीं बनाएँगे
ज़िंदगी मिलके बिताएँगे
हाल-ए-दिल गा के सुनाएँगे
हम तो सात रंग हैं
ये जहाँ रंगीं बनाएँगे

सरगम हम से बने, नग़्में हम से जवाँ, झूमे आसमाँ
हम ही तो दुनिया के सात अजूबे हैं, हम से है जहाँ
सरगम हम से बने, नग़्में हम से जवाँ, झूमे आसमाँ
अरे, हम ही तो दुनिया के सात अजूबे हैं, हम से है जहाँ
Hey, ज़िंदगी मिलके बिताएँगे
हाल-ए-दिल गा के सुनाएँगे
हम तो सात रंग हैं
ये जहाँ रंगीं बनाएँगे

ख़ुशियाँ बाँटेंगे हम, हर ग़म मिलके सहे, फिर क्यूँ आँसू बहे?
अरे, बन के सहारा एक-दूजे का यूँ ही चलते रहे
ख़ुशियाँ बाँटेंगे हम, हर ग़म मिलके सहे, फिर क्यूँ आँसू बहे?
बन के सहारा एक-दूजे का यूँ ही चलते रहे
Hey, ज़िंदगी मिलके बिताएँगे
हाल-ए-दिल गा के सुनाएँगे
हम तो सात रंग हैं
ये जहाँ रंगीं बनाएँगे
Hey-hey, ज़िंदगी मिलके बिताएँगे
हाल-ए-दिल गा के सुनाएँगे
हम तो सात रंग हैं
ये जहाँ रंगीं बनाएँगे

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar