Kishore Kumar Hits

R. D. Burman - Kya Yahi Pyar Hai - From "Rocky" şarkı sözleri

Sanatçı: R. D. Burman

albüm: Birthday Celebration of R.D. Burman


क्या यही प्यार है? (हाँ, यही प्यार है)
हो, दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं, वक़्त गुज़रता नहीं
क्या यही प्यार है? (हाँ-हाँ, हाँ, यही प्यार है)
हो, दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं, वक़्त गुज़रता नहीं
क्या यही प्यार है? (हाँ, यही प्यार है)

पहले मैं समझा, कुछ और वजह इन बातों की
लेकिन अब जाना, कहाँ नींद गई मेरी रातों की
जागती रहती हूँ मैं भी, चाँद निकलता नहीं
ओ-ओ, दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं, वक़्त गुज़रता नहीं
क्या यही प्यार है? बोलो, बोलो ना (हाँ, यही प्यार है)

कैसे भूलूँगी, तू याद हमेशा आएगा
तेरे जाने से जीना मुश्किल हो जाएगा
अब कुछ भी हो, दिल पे कोई ज़ोर तो चलता नहीं
दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं, वक़्त गुज़रता नहीं
क्या यही प्यार है? (हाँ? हाँ, यही प्यार है)

जैसे फूलों के मौसम में ये दिल खिलते हैं
प्रेमी ऐसे ही क्या पतझड़ में भी मिलते हैं?
रुत बदले, दुनिया बदले, प्यार बदलता नहीं
ओ-ओ, दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं, वक़्त गुज़रता नहीं
क्या यही प्यार है? (हाँ, यही प्यार है)
ओ, दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं, वक़्त गुज़रता नहीं
Mm-hm-hm, hmm-hmm-hmm
हाँ? हाँ-हाँ, हाँ, यही प्यार है
क्या यही प्यार है?
हाँ, यही प्यार है

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar