मैंने उनसे कल कहा जब
"तुमसे हुआ मुझे प्यार"
वो बोले, "चल, झूठी"
♪
मैंने उनसे कल कहा जब
"तुमसे हुआ मुझे प्यार"
वो बोले, "चल, झूठी"
आँखों से तो "हाँ" कहती है
होंठों पे इनकार, तेरी तो, चल, झूठी
अरे, चोरी मेरी पकड़ी गई तो
मैं भी रो दी झूठी-मूठी
मैंने उनसे कल कहा जब
"तुमसे हुआ मुझे प्यार"
वो बोले, "चल, झूठी"
चोरी मेरी पकड़ी गई तो
मैं भी रो दी झूठी-मूठी
♪
दिल ने जो छुपाया, आँखों ने बताया
बस प्यार ही जाने इस प्यार की माया
♪
दिल ने जो छुपाया, आँखों ने बताया
बस प्यार ही जाने इस प्यार की माया
तुमसे मिली निगाहें, मैं शरमा गई
कुछ कहते-कहते रुकी, घबरा गई, ओ-ओ
चोरी मेरी पकड़ी गई है
एक नहीं, १०० बार
तेरी तो, चल, झूठी
मैंने उनसे कल कहा जब
"तुमसे हुआ मुझे प्यार"
वो बोले, "चल, झूठी"
♪
कुछ तुमने सोचा, कुछ मैंने सोचा
(लो) जो तुमने सोचा, वही मैंने सोचा
♪
कुछ तुमने सोचा, कुछ ना कुछ, कुछ मैंने सोचा
(वही तो) जो तुमने सोचा, वही मैंने सोचा
तेरे मन का दर्पण मैंने देख लिया
इन आँखों में प्यार का सावन देख लिया
अरे, मैंने भी सपनों का साजन देख लिया, ओ-ओ
जी तो करता है कि कह दूँ
फिर से तुझे एक बार
तेरी तो चल झूठी (ओहो!)
ला-ला-रा-ला-ला, ला-ला-ला-ला
ला-ला-ला-ला-ला, ला-ला-ला-ला-रा-ला-रा-ला
अरे, चोरी तेरी पकड़ी गई तो
तू भी रो दी झूठी-मूठी
मैंने उनसे कल कहा जब
"तुमसे हुआ मुझे प्यार"
वो बोले, "चल, झूठी"
Поcмотреть все песни артиста