Kishore Kumar Hits

Alka Yagnik - Is Deewane Ladke Ko (Lofi Mix) şarkı sözleri

Sanatçı: Alka Yagnik

albüm: Is Deewane Ladke Ko (Lofi Mix)


Ajay, don't mind, लेकिन इतना अच्छा मौसम है
और तुम्हें इन बीमारियों के अलावा और कुछ नहीं सूझता?
गुलफ़ाम साहब के fan हो, कोई शायरी-वायरी नहीं आती क्या?
बिल्कुल आती है, सुनाऊँ? (hmm-hmm, सुनाओ)
अर्ज़ है, दवा भी काम ना आए, कोई दुआ ना लगे
दवा भी काम ना आए, कोई दुआ ना लगे
मेरे ख़ुदा, किसी को प्यार की हवा ना लगे
आदाब!
इस दीवाने लड़के को कोई समझाए
प्यार मोहब्बत से ना जाने क्यूँ ये घबराए
इस दीवाने लड़के को कोई समझाए
प्यार मोहब्बत से ना जाने क्यूँ ये घबराए
दर्द-ए-दिल जाने ना
पास में जितना आऊँ, उतनी दूर ये जाए, जाए, हाँ जाए
इस दीवाने लड़के को कोई समझाए
प्यार मोहब्बत से ना जाने क्यूँ ये घबराए
दर्द-ए-दिल जाने ना
पास में जितना आऊँ, उतनी दूर ये जाए, जाए, हाँ जाए
इस दीवाने लड़के को कोई समझाए
प्यार मोहब्बत से ना जाने क्यूँ ये घबराए
रंग ना देखे, रूप ना देखे
ये जवानी की धूप ना देखे
अर्ज़ है, कुछ मजनूँ बने, कुछ राँझा बने
कुछ Romeo, कुछ फ़रहाद हुए
इस रंग-रूप की चाहत में
जाने कितने बर्बाद हुए, वो देखो
इश्क़ में इसके बाँवरी हूँ मैं
ये भला है तो क्या बुरी हूँ मैं?
ये लड़का है फिर भी
जाने क्यूँ शरमाए, जाने क्यूँ शरमाए, हाय, शरमाए
इस दीवाने लड़के को कोई समझाए
प्यार मोहब्बत से ना जाने क्यूँ ये घबराए
जानती हूँ मैं, ये तड़पता है
प्यार में इसका दिल धड़कता है
जिसे देखो दिल की धूनी रमाता
अरे, ये मंदिर नहीं है, शिवाला नहीं है
हसीनों से कह दो कहीं और जाएँ
मेरा दिल है दिल, धर्मशाला नहीं है
ये अकेले में आह भरता है
फिर भी कहने से ये क्यूँ डरता है?
सच कुछ भी बोले ना
झूठी बात बनाए, झूठी बात बनाए, हाँ, बनाए
इस दीवाने लड़के को कोई समझाए
प्यार मोहब्बत से ना जाने क्यूँ ये घबराए
दर्द-ए-दिल जाने ना
पास में जितना आऊँ, उतनी दूर ये जाए, जाए, हाँ जाए
इस दीवाने लड़के को कोई समझाए
प्यार मोहब्बत से ना जाने क्यूँ ये घबराए
फूल खिलते हैं, बहारों का समाँ होता है
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवाँ होता है
दिल की बातों को होंठों से नहीं कहते
ये फ़साना तो निगाहों से बयाँ होता है

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar