Kishore Kumar Hits

Mithoon - Jaan Hai Meri (Lofi) şarkı sözleri

Sanatçı: Mithoon

albüm: Radhe Shyam


आए हो इस तरह से तुम
जैसे कोई हो ख़्वाब नया
रहते हो मेरे दिल में तुम
फिर भी दिखते हो क्यूँ हर जगह?
हो, पूछता हूँ मैं खुद से
"दूर क्यूँ रहा तुझसे?" जाते-जाते सुन ले तू ज़रा
लबों पे नाम है तेरा, हाँ, दिल में याद है तेरी
तू मेरा ना हुआ तो क्या? तू फिर भी जान है मेरी
लबों पे नाम है तेरा, हाँ, दिल में याद है तेरी
तू मेरा ना हुआ तो क्या? तू फिर भी जान है मेरी

तुझको अपना कभी कहने से पहले सोचा नहीं
ख़्वाब में भी तेरा दिल तोड़ पाया नहीं
मैंने ये ज़िंदगी तेरे ही नाम लिख दी मेरी
क़िस्मतों से तुझे पर जोड़ पाया नहीं
Whoa, पूछता हूँ मैं खुद से
"और क्या कहूँ तुमसे जो तुझे बना दे बस मेरा?"
लबों पे नाम है तेरा, हाँ, दिल में याद है तेरी
तू मेरा ना हुआ तो क्या? तू फिर भी जान है मेरी

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar