मुझको पता ना था, ये इश्क़ होता है क्या मुझको पता ना था, ये इश्क़ होता है क्या तू जो मिला तो मिला मुझको मेरा ख़ुदा तुझसे ये दूरी क्यूँ दिल मेरा सहे? तू ही ज़रूरी, ये दिल मेरा कहे तो हाथों से मिलके बिछड़ जाएँ ऐसी लकीरें हैं क्यूँ? ऐसे ना कर तू, ख़ुदा, मैं इश्क़ में हूँ ऐसे ना कर तू जुदा, मैं इश्क़ में हूँ (मैं इश्क़ में हूँ) झुक जा ज़रा, आसमाँ, मैं इश्क़ में हूँ होने दे मुझसे गुनाह, मैं इश्क़ में हूँ ऐसे ना कर तू, ख़ुदा, मैं इश्क़ में हूँ ऐसे ना कर तू जुदा, मैं इश्क़ में हूँ ♪ मुझको जीने की तूने ही तो दी है वजह बनके हम-साया मिल जाना तू हर एक जगह, हाँ मंज़िल भी तू, तू ही सफ़र, साथ तेरे रहना मगर हाथों से हाथ छूटे ही क्यूँ? रूठा क्यूँ मेरा ख़ुदा? मैं इश्क़ में हूँ टूटा क्यूँ मेरा जहाँ? मैं इश्क़ में हूँ झुक जा ज़रा, आसमाँ, मैं इश्क़ में हूँ होने दे मुझसे गुनाह, मैं इश्क़ में हूँ ऐसे ना कर तू, ख़ुदा, मैं इश्क़ में हूँ ऐसे ना कर तू जुदा, मैं इश्क़ में हूँ ♪ दिल से मैंने भी माँगी दुआ मिल जाए मुझको भी मेरा ख़ुदा रो रहा हूँ मैं, सुनता नहीं क्यूँ कोई, ख़ुदा? कैसे करूँ मैं बयाँ? मैं इश्क़ में हूँ किस को करूँ मैं बयाँ? मैं इश्क़ में हूँ