गलियाँ नाराज़ है, सड़के उदास है किस-किस को बाँटू मैं ख़ुशी? छोटी सी आस है, ख़ुद से अरदास है आएँ ना आँखों में नमी लाऊँगा ख़ुदा से मैं छीन के वो सारे पल जो थे मेरे और बस मेरे, मेरे बस में थे जो लाने दे, लाने दे, लाने दे तिनका है, दिल का तिनका, जोड़ना है दिल का तिनका तब जाके आएगा सुकून (सुकून) तिनका है, दिल का तिनका, जोड़ना है दिल का तिनका तब जा के आएगा सुकून Hmm, इतना लंबा सफ़र तय करना मुझको है रस्ते भी धुँधले हैं यहाँ इन पे चलूँगा, क्या तय करूँगा आगे का अपना रास्ता? पाऊँगा ख़ुदा से मैं वो सुकून के सारे पल जो थे मेरे और बस मेरे, मेरे बस में थे जो लाने दे, लाने दे, लाने दे तिनका है, दिल का तिनका, जोड़ना है दिल का तिनका तब जाके आएगा सुकून (सुकून) तिनका है, दिल का तिनका, जोड़ना है दिल का तिनका तब जा के आएगा सुकून