जो हमसे दूर नहीं है ♪ जो हमसे दूर नहीं है सब का हुज़ूर वही है जो सब से बड़ा है, वही तो ख़ुदा है वही तो ख़ुदा है ♪ प्यार का बहता समंदर (समंदर) बाहर नहीं, तेरे अंदर जो कब से बसा है, वही तो ख़ुदा है वही तो ख़ुदा है जो इश्क़-ए-बयाँ है, वही तो ख़ुदा है ♪ तारीफ़ उसकी करें क्या, वो नेक से भी नेक है तारीफ़ उसकी करें क्या, वो नेक से भी नेक है मोहब्बत है नज़रों में तेरी तो सब में वही देख है वो बहती हवाओं के झोंके में है वो महकी फ़िज़ा में ना होके भी है सभी में वो शामिल यहाँ बारिश का गिरता ये पानी मौसम के रंग रूहानी हाँ, जिसके गवाह हैं, वही तो ख़ुदा है वही तो ख़ुदा है जो लम्स-ए-शिफ़ा है, वही तो ख़ुदा है ♪ वही तो ख़ुदा है (जो हमसे दूर नहीं है) वही तो ख़ुदा है (सब का हुज़ूर वही है) (जो सब से बड़ा है) वही तो ख़ुदा है (वही तो ख़ुदा है) वही तो ख़ुदा है