Kishore Kumar Hits

Farhan Akhtar - Baawre (Remix) şarkı sözleri

Sanatçı: Farhan Akhtar

albüm: Luck By Chance


आ...
मैं तन हारा, मैं मन हारा, मैं जो हारा
मैं जग हारा
आ...
होस भी हारा, जोस भी हारा, मैं सब हारा
होस भी हारा, जोस भी हारा, मैं सब हारा
मैं अब हारा
बावरे, बावरे, बावरे
INSTRUMENTAL
बाजे, ढोल रे तासा रे
खाके, दूध बतासा रे
आयो, दूध ये बासा रे
देखो, देखो तमासा रे
हो रंगीले-रंगीले पल हैं
चमकीले-चमकीले पल हैं
बरसे झिलमिल करते लाखों तारे
अलबेले-अलबेले तन हैं
लचकीले-लचकीले तन हैं
कोई अपना दिल कैसे ना हारे
हो, मैं तन हारा, मैं मन हारा
मैं जाँ हारा, मैं जग हारा
होश भी हारा, जोश भी हारा
मैं सब हारा, मैं अब हारा
बावोरे, बावोरे, बावोरे
बावोरे, बावोरे, बावोरे
हो क्या धुन है? क्या तान? सुन ले
करदे तू कमाल सुन ले
बावोरे, बावोरे, बावोरे
यारो, मारो, यारो
कोई, आग उगलता रे
कोई, तार पे चलता रे
कोई, गेंद उछाले रे
कोई, मोज संभाले रे
हो देखो रे, देखो रे भैया
कोई घुमे, बन के पहिया
कोई ऊपर, दिल दा लंगर मारे रे
देख-देख बाज़ीगर देखो
दारु पर नीचे सब देखो
देखे मैंने, जो ये खेल न्यारे
अरे मैं तन, हारा
मैं मन, हारा
मैं जाँ, हारा
मैं जग, हारा
होश भी, हारा
जोश भी, हारा
मैं सब, हारा
मैं अब, हारा
बावोरे, बावोरे, बावोरे
बावोरे, बावोरे, बावोरे, बावोरे
क्या धुन है? क्या तान? सुन ले
करदे तू कमाल सुन ले
बावोरे, बावोरे, बावोरे
यारो, मारो, यारो
INSTRUMENTAL
धडके, धडके, धडके रे
धडके, धडके, धडके रे
INSTRUMENTAL
हो...
यारो, मारो, यारो, यारो
मारो, मारो, यारो, मारो
यारो, यारो, मारो, मारो
यारो, मारो, यारो, मारो
हो... लेके रंग आयी है
इक तरंग लायी है, देख शाम
मेरे होंठों पे है, आज बस तेरा ही, एक नाम
अपनी आँखों से, मैं तेरी आँखों के, पीता हूँ जाम
तुझपे मर जाऊँ, मिट जाऊँ, करना यही अब है काम
तू प्यारी लागी
तू म्हारी लागी
तू मीत लागी
तू प्रीत लागी
तेरे नैन, कटोरे जैसे
दिल खाए, हिलकोरे जैसे
मैं तेरे ही गुणगान गाऊँ
दिल खोया, अब खोना क्या है
होना है तो, होना क्या है
बीती है जो मुझपे, क्या बताऊँ
मैं तन, हारा
मैं मन, हारा
मैं जाँ, हारा
मैं जग, हारा
होश भी, हारा
जोश भी, हारा
मैं अब, हारा
मैं सब, हारा
बावोरे, बावोरे, बावोरे
बावोरे, बावोरे, बावोरे
हो क्या धुन है? क्या तान? सुन ले
करदे तू कमाल सुन ले
बावोरे, बावोरे, बावोरे
यारो, मारो, यारो, यारो
यारो, मारो, यारो

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar