Kishore Kumar Hits

Amit Trivedi - Woh Galiyaan şarkı sözleri

Sanatçı: Amit Trivedi

albüm: Shabaash Mithu


वो गलियाँ, छोड़ आए हम जो
फिर क्यूँ बुलाएँ हमको? क्यूँ आज़माए, ऐ ख़ुदा?
वो गलियाँ, भूल आए हम जो
क्यूँ याद आएँ हमको? क्यूँ नींद उड़ाए, ऐ ख़ुदा?
है जाना हमें पार, पार, पार, कैसे चलें?
कि गिर के यूँ बार, बार, बार कैसे चलें?
कि मान के हार, हार, हार कैसे चलें?
कैसे थमें हम, ऐ ख़ुदा?
ये टूटे-फूटे सपने, ये झूटे-मूटे सपने
हैं नींदों में ख़ंजर ये रूठे हुए सपने
सपने अपने

जाते-जाते खो जाएगी डगर नैनों से भी
आते-आते आ जाएगा सबर पैरों को भी
होते-होते हो जाएगी ख़बर ग़ैरों को भी
कि हमने सपनों को कर दिया अलविदा
वो गलियाँ, फूँक आए हम जो
फिर क्यूँ बुझाएँ हमको? क्यूँ दिल जलाए, ऐ ख़ुदा?
वो गलियाँ, चाँक आए हम जो
फिर चोट धाएँ हमको? क्यूँ दिल दुखाए, ऐ ख़ुदा?
है जाना हमें पार, पार, पार, कैसे चलें?
कि गिर के यूँ बार, बार, बार कैसे चलें?
कि मान के हार, हार, हार कैसे चलें?
कैसे थमें हम, ऐ ख़ुदा?
ये टूटे-फूटे सपने, ये झूटे-मूटे सपने
हैं नींदों में ख़ंजर ये रूठे हुए सपने
ये टूटे-फूटे सपने, ये झूटे-मूटे सपने
हैं नींदों में ख़ंजर ये रूठे हुए सपने
सपने अपने
वो गलियाँ
वो गलियाँ

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar