Kishore Kumar Hits

Kailash Kher - Daulat Shohrat - Alt Mix şarkı sözleri

Sanatçı: Kailash Kher

albüm: Jhoomo Yaar (Alt Mixes)


दौलत-शोहरत क्या करनी
तेरे प्यार का सहारा काफ़ी है
दौलत-शोहरत क्या करनी
तेरे प्यार का सहारा काफ़ी है
ये महल-अटारी नहीं चाहिए
ये महल-अटारी नहीं चाहिए
तेरे दिल में गुज़ारा काफ़ी है
दौलत-शोहरत क्या करनी

मेरे सनम, मुझे तेरी क़सम
मेरी जान भी तू, ईमान भी तू
तेरे दम से है मेरा दम
जान भी तू, अंजान भी तू
पैसा-वैसा क्या करना मुझे
पैसा-वैसा क्या करना मुझे
तेरा नज़ारा काफ़ी है
दौलत-शोहरत क्या करनी

प्यार मोहब्बत से दुनिया में
कुछ बढ़कर होता भी नहीं
दौलत जाए तो जाए
कोई प्यार बिना रोता भी नहीं
ऐश-ओ-मसर्रत नहीं चाहिए मुझे
ऐश-ओ-मसर्रत नहीं चाहिए
तेरे नाम का सहारा काफ़ी है
दौलत-शोहरत क्या करनी
क्या करनी
क्या करनी

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar