आओ, चलें हम वहाँ, वहाँ, वहाँ
रहे प्यार जहाँ
मिले दिल से दिल, दिल, दिल
प्यारा सा हो समाँ
आओ, चलें हम वहाँ, वहाँ, वहाँ
रहे प्यार जहाँ
♪
पल में हँसना, पल में है रोना यहाँ
पल में पाना, पल में है खोना यहाँ
रातें जाएँ, दिन के उजाले खिले
माँगे गुल तो काँटों के दामन मिले
आओ, चलें हम वहाँ, वहाँ, वहाँ
रहे प्यार जहाँ
♪
रातों को सूरज छुप जाता है क्यूँ?
चाँद ज़मीं पे नहीं आता है क्यूँ? बोलो, क्यूँ?
आज रात जब तुम्हें सुलाऊँगी मैं
चाँद और सूरज से मिलाऊँगी मैं
चाँद और सूरज से मिलाऊँगी मैं, तुम सुनो
आओ, मैं बता दूँ तुम्हें जो हैं सब को पता
चाँद और सूरज की राहें जुदा हैं, जुदा
आओ, चलें हम वहाँ, वहाँ, वहाँ
रहे प्यार जहाँ
आओ, चलें हम वहाँ, वहाँ, वहाँ
रहे प्यार जहाँ
मिले दिल से दिल, दिल, दिल
प्यारा सा हो समाँ
(आओ, चलें हम वहाँ, वहाँ, वहाँ)
(रहे प्यार जहाँ)
Поcмотреть все песни артиста