हमका इसक़ हुआ है, यारों
हमरी कोई ख़बरिया लो
हमका इसक़ हुआ है, यारों
हमरी कोई ख़बरिया लो
बीच बजरिया में लड़ गई नजरिया लो
हमका इसक़ हुआ है, यारों
हमरी कोई ख़बरिया लो
छोटी उमरिया में लड़ गई नजरिया लो
हमका इसक़ हुई गवा, लोगों
हमरी कोई ख़बरिया लो
हमका इसक़ हुई गवा, लोगों
हमरी कोई ख़बरिया लो
♪
हो जाओ तैयार, ओ, साथी
हो जाओ तैयार, ओ, साथी
तुम सब हो मेरे बाराती
जल्दी आना, देर ना करना
ये दुनिया है आती-जाती
जल्दी आना, देर ना करना
ये दुनिया है आती-जाती
चलो, अभी रख ली मैंने सर पे पगड़िया लो
ओ, हमका इसक़ हुआ है, यारों
हमरी कोई ख़बरिया लो
हमका इसक़ हुई गवा, लोगों
हमरी कोई ख़बरिया लो
♪
हो, प्यार से जब-जब मिले जवानी
क्या हो कोई बने कहानी
पर्वत पे जब झुके घटा तो
क्या हो बरसे छम-छम पानी
हाँ, छम-छम पानी
हो, पानी रे, पानी
हो, हाय-हाय पानी
हो-हो-हो, छम-छम पानी
अब के सावन में गिर गई बिजुरिया लो
हमका इसक़ हुआ है, यारों
हमरी कोई ख़बरिया लो
हमका इसक़ हुई गवा, लोगों
हमरी कोई ख़बरिया लो
अब लिल्लाह ना देर लगाओ
जल्दी दूल्हा मुझे बनाओ
हो, तुम मर्दों का कौन भरोसा
काग़ज़, कलम, दवात मँगाओ
तुम मर्दों का कौन भरोसा
काग़ज़, कलम, दवात मँगाओ
नाम तेरे लिख दी ये सारी उमरिया लो
हमका इसक़ हुआ है, यारों
हमरी कोई ख़बरिया लो
हमका इसक़ हुई गवा, लोगों
हमरी कोई ख़बरिया लो
ओ, हमका इसक़ हुआ है, यारों
हमरी कोई ख़बरिया लो
ओए, हमका इसक़ हुआ है, यारों
हमरी कोई ख़बरिया लो
Поcмотреть все песни артиста