Kishore Kumar Hits

Lata Mangeshkar - Kuchh Kehta Hai Ye Savan - From "Mera Gaon Mera Desh" şarkı sözleri

Sanatçı: Lata Mangeshkar

albüm: Lata Mangeshkar Hits


कुछ कहता है ये सावन (क्या कहता है?)
कुछ कहता है ये सावन (क्या कहता है?)
शाम-सवेरे दिल में मेरे तू रहता है, हाँ-हाँ-हाँ, तू रहता है
ओ-ओ-ओ, कुछ कहती है ये बदली (क्या कहती है?)
ओ, कुछ कहती है ये बदली (अरे, क्या कहती है?)
शाम-सवेरे दिल में मेरे तू रहती है, ओए-ओए-ओए, तू रहती है
हाँ-हाँ-हाँ, रिमझिम गाता है पानी (क्यूँ गाता है?)
प्रीत में साजन, गीत ये जीवन बन जाता है, बन जाता है
फिर आई पुरवाई (क्यूँ आई है?)
फिर आई पुरवाई (क्यूँ आई है?)
सजनी, तेरा प्रेम संदेशा ये लाई है
भीगी-भीगी रातों में (क्या होता है?)
ओ, भीगी-भीगी रातों में (क्या होता है?)
नींद ना आए हम को हाय, जग सोता है
Hmm, जग सोता है

खिलती हैं तब कलियाँ (कब खिलती हैं?)
खिलती हैं तब कलियाँ (कब खिलती हैं?)
तेरी अखियाँ, मेरी अखियाँ जब मिलती हैं

छम-छम बजती है पायल (कब बजती है?)
छम-छम बजती है पायल (कब बजती है?)
प्रेम के पथ पर रूप को ठोकर जब लगती है
हाय, जब लगती है

धक-धक करता है ये दिल (क्यूँ करता है?)
धक-धक करता है ये दिल (क्यूँ करता है?)
लोग ना सुन लें प्यार की बातें, मन डरता है

अरे, जाते हैं परदेसी (क्यूँ जाते हैं?)
दूर अकेले देस के मेले याद आते हैं
ओए-ओए-ओए, याद आते हैं
हाँ-हाँ-हाँ
झर-झर बहता है झरना (क्यूँ बहता है?)
"आई जवानी, रुत मस्तानी" ये कहता है
हाय, ये कहता है
कुछ कहता ये सावन, क्या कहता है?
हाँ-हाँ-हाँ, कुछ कहता है (हाँ-हाँ-हाँ, कुछ कहता है)
हाँ-हाँ-हाँ, कुछ कहता है (हाँ-हाँ-हाँ, कुछ कहता है)
हाँ-हाँ-हाँ, कुछ कहता है (हाँ-हाँ-हाँ, कुछ कहता है)
हाँ-हाँ-हाँ, कुछ कहता है, हाँ-हाँ-हाँ... (हाँ-हाँ-हाँ, कुछ कहता है)

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar