Kishore Kumar Hits

Lata Mangeshkar - Janam Janam Ka Saath Hai - From "Bheegi Palken" şarkı sözleri

Sanatçı: Lata Mangeshkar

albüm: Lata Mangeshkar Hits


जनम-जनम का साथ था
तुम्हारा-हमारा, तुम्हारा-हमारा
जीवन साथी बनके
तूने हमसे किया किनारा
जनम-जनम का साथ था
तुम्हारा-हमारा, तुम्हारा-हमारा

ये रस्मों के बंधन, क़स्मों की दीवारें
ओ, ये रस्मों के बंधन, क़स्मों की दीवारें
इनको तोड़ के कैसे बाक़ी उमर गुज़ारें?
इस उलझन में उलझ रहा है
मन क्यूँ आस का मारा?
जनम-जनम का साथ था
तुम्हारा-हमारा, तुम्हारा-हमारा

सारी दुनिया सोए, नींद मुझे ना आए
ओ, सारी दुनिया सोए, नींद मुझे ना आए
रात के सूनेपन में नैन मेरे भर आए
आँसू बनके क्यूँ आँखों से
छलके प्यार तुम्हारा?
जनम-जनम का साथ था
तुम्हारा-हमारा, तुम्हारा-हमारा
जीवन साथी बनके
तूने हमसे किया किनारा
जनम-जनम का साथ था
तुम्हारा-हमारा, तुम्हारा-हमारा

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar