Kishore Kumar Hits

Dino James - Sound De şarkı sözleri

Sanatçı: Dino James

albüm: Sound De


छोटे, ज़रा sound दे
अब थोड़ी भगदड़ मचने दे ground पे
Police है बे round पे
मत डर, यहाँ सब कड़क हैं लौंडे
सब जैसे zombie
नच-नच, थक-थक भले unconscious
Fire है on stage
कड़क है vibe और सब हैं full form में (चल, चल, चल)
हूँ मैं तेरे on face, सुनके नहीं लेते
हम किसी की भी nonsense
हूँ मैं, बेटे, John Wick
डरे थर-थर, थर-थर मेरे काम से
और हूँ मैं wanted
ढूँढे मुझे हर कोई लेके बड़े contract
होते रहना bounce बे
नाचें हम सारे-सारे rules को रौंध के
भाई तेरा शायर है, भाई तेरा fire है
सुनो बेटा, side से कट ले
हम खुले पड़े wire हैं, छुए जो वो घायल हैं
Dino मेरा नाम है, रट ले
हम तो rebel हैं, खुले पड़े बैल हैं
तूफ़ाँ उफ़ान में भीतर
आग है सीने में, full है पसीने में
आज फटेंगे सारे speaker
हम गिरेंगे, पड़ेंगे, भिड़ेंगे, हिलेंगे
और हिलेगा अब संग सारा गाँव
सभी भाई लोग side हो, चाहे तो join हो
आओ, मेरे संग-संग गाओ
मुझे घर ना बुलाना, daddy, करना मैं आना-कानी
रखना ना मन में कोई doubt
आज पूरा pump हूँ मैं, फटूँगा भूकंप हूँ मैं
छोटे, ज़रा दे-दे जा तू sound
छोटे, ज़रा sound दे, छोटे, ज़रा sound दे
छोटे, ज़रा sound दे (sound, sound, sound)
छोटे, ज़रा sound दे, छोटे, ज़रा sound दे
छोटे, ज़रा sound दे (sound, sound, sound)
छोटे, ज़रा sound दे
छोटे, छोटे, छोटे, छोटे
छोटे, ज़रा sound दे
छोटे, छोटे, छोटे, छोटे
चलो सब संग मेरे, हूँ मैं Bagpiper
Diaper वाले बच्चे, सब घूमे बने hyper
बाकी बच्चे प्यादे हैं, ये चले बस ढाई घर
जो तू मेरे साथ नहीं तो है तू मेरा rival
बाकी रैपरों को देख के मुँह से निकले, "Hi, girl"
पड़ोसी ना जाने, पर कहते गाने viral
सब जाने सच क्या हैं, I don't need a title
'गर तुझे doubt हो तो आजा मुझे try कर
भैंस जोता चला जाऊँगा मैं, बेटा, सब की
रोना नहीं तू, आजा, दे दूँ जादू की एक झप्पी
थोड़ा मुझमें Aamir है और थोड़ा सा है Akki
खुजाना मत, राजा, नहीं तो नाक होगी चपटी
लगने दे आग, साले, चखने पे आज ज्वाले
क़दमों में आज तारे, बकर ये रात भर है
भाग ना बे, बाप आ रहें, कोई नहीं बराबर है
Rapper ये धाकड़ है, बचोगे नहीं, भाग कहाँ रहे?
दिलों में हैं ख़ाब सारे, बिलों में हैं साँप सारे
कहने का ये तात्पर्य है, Dino बेटा गाँड फाड़े
हूँ मैं, बेटा, rock solid, बाकी साले पापड़ हैं
बड़े बोल हैं, माफ़ करे, अब होगी भौकाली
हाथ मेरा heart पर है, गाठ मेरी बात पर है
बाँट के हम साथ बढ़े, साथ में जो साथ पढ़े
Smart बने, वाट लगे, दाँत तले hard चने
लात पड़े, चार पर head, काँच पर हो आप खड़े
ठाठ बढ़े, बात बढ़े, art तेरा घास भर है
फाट पड़े, fart करे, भाग खड़े माकड़े
हाँफ ले तू साथ मेरे, offer ये रात-भर है
आज में तू नाच, साले, नाच-नाच, नाच-नाच
छोटे, ज़रा sound दे, छोटे, ज़रा sound दे
छोटे, ज़रा sound दे (sound, sound, sound)
छोटे, ज़रा sound दे, छोटे, ज़रा sound दे
छोटे, ज़रा sound दे (sound, sound, sound)
छोटे, ज़रा sound दे
छोटे, छोटे, छोटे, छोटे
छोटे, ज़रा sound दे
छोटे, छोटे, छोटे, छोटे
(Yeah, छोटे, ज़रा sound दे)

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

D

2022 · albüm

Benzer Sanatçılar