जब भी गाना लिखने बैठूँ
मेरा मन ये बोले, "सभी कर दी बातें"
जैसे, छोटे, आगे बढ़ रहा हूँ, rhyme आसान लगती
Rap लगता hard है
पर डर को मैं घूरूँ आँखों में
अब slowly-slowly सारी खुल रही गाठें
मुड़ के मैं जहाँ भी देखूँ, कोई feel नहीं करता
सभी ज़िंदा लाशें
काफ़ी सारे बड़बड़ा गए
वो बड़बड़ाते और बड़बड़ाएँगे
आए हम लड़खड़ाते, अब खड़खड़ा रहे
वो हड़बड़ाएँगे
जो भी सारी जल्दी में हैं, थोड़ा जल्दी कर लो
क्यूँकि जल्दी जाएँगे
आए बेटा permanently, हमें गर्दी नहीं है
हम घर बनाएँगे
तुम मारो जैप-जैप
तुम्हें ये लगे कि मैं मार खा रहा हूँ
सुनो, बेटा, champ-champ
तुझे क्या पता कि तुझे क्यूँ थका रहा हूँ
मैं तो बेटा हूँ Khabib
तभी ख़ूब तमीज़ से अपना fame पचा रहा हूँ
Sprint नहीं, Marathon है
बहुत लंबा जाना है, तभी game बचा रहा हूँ
छोटे, ज़रा मुँह सँभालना
देखना, तू बोलता बहुत है
लड़ना तू राजा देख के
आगे बस ख़ौफ़ ही ख़ौफ़ है
अभी थोड़ा हूँ शरीफ़
पर पुराने गाने, छोटे, भूलना नहीं
मैंने सब रखा सँभाल के
तभी बोलूँ, "ज़्यादा फूलना नहीं"
मेरा genre करे corner
हूँ मैं Nolan, और हूँ Jordan
तेरा brochure, मेरी novel
बस दो पल, तू ओझल
हूँ घायल सा मैं शायर
उड़ूँ ऊँचा, मैं flyer
तेरा हो गया, तू tired
मैं higher, higher, higher, higher
Higher, I'm higher, higher, I'm higher, higher
Higher, I'm higher, higher, I'm higher, higher
Higher, I'm higher, higher, I'm higher, higher
Higher, I'm higher, higher, I'm higher, higher
सुनता था only Rehman
और playlist में था मेरे Marshall Mathers
तभी story rap melody organic आती
No one can match us
तेरे bars से पहाड़ खोदा नहीं है लोगों ने
तो फिर कैसे rappers?
End में तुझे क्या मिला, नहीं तूने क्या दिया है?
That's all that matters
हम पल-दो-पल के शायर हैं
तो बेटा, swag को डालो अपनी गाँड़ में
सुन, time बदलते, राजा, time नहीं लगता
तू जो भी बोल, सँभाल ध्यान से
अगर है मलाई तो हम सब में बाँटें
हम पीते दूध को छान के
कोई ले नहीं सकता, कोई दे नहीं सकता
क्यूँकि चीज़ें आती मेरे नाम से (let's go)
कोई beef हो तो please, baby, let me know
तेरी leash को मैं खींच लूँ, don't let you go
तेरी जीभ को मैं freeze करूँ, test me, bro
और squeeze होके bleed होते testicles
जाऊँ deep लेने seep, बेटा, लेने असली हूँ
हूँ scene का मैं Dean, ज़्यादा मस्ती no
मेरे Hit से तू जीत, जैसे mosquito
माँ की सीख बनी ईंट मेरी, test me, bro
मौला मेरी कर हिफ़ाज़त
हमपे कोई आँच आए ना
भले मेरे सपने टूटे पर
आँखों में कोई काँच आए ना
साथ हैं दुआएँ माँ की मेरे
और मेरे साथ है कायनात
छोटे, उड़ान है ऊँची
जो कभी, राजा, उड़ तू पाए ना
Higher, I'm higher, higher, I'm higher, higher
Higher, I'm higher, higher, I'm higher, higher
Higher, I'm higher, higher, I'm higher, higher
Higher, I'm higher, higher, I'm higher, higher
Поcмотреть все песни артиста