Kishore Kumar Hits

Dino James - Pyaar Pyaar şarkı sözleri

Sanatçı: Dino James

albüm: D


प्यार, प्यार-प्यार
(AAKASH कहाँ है?) प्यार, प्यार-प्यार (D)
प्यार, प्यार-प्यार
प्यार, प्यार-प्यार
कोई भी बिना बात शुरू हुई ये मतभेद
सुन, तेरे बिना अधूरी मेरी sucess
जान बूझ के नहीं भूला तेरा birthday
तू है मीठा मेरा, छोटी मेरी cupcake
तू थी संग मेरे खाली थे जब बटवे
काम बढ़ा तो फिर mood हुआ fluctuate
मुझे सोने से जगा दे, मुझे खोने से बचा ले
मुझे होने लगा थोड़ा-थोड़ा heartbreak
अधूरा बेटा, तू है तो complete
तुझ ही से बने गाने superhit
वैसे तो कोई अड़ता नहीं मुझसे
पर डरूँ मैं कि तुझसे ना हो beef
उड़ूँ मैं जैसे पंछी बेपरवाह
है मेरे पीछे तेरा major part
Artist हूँ ना, समझा कर ना तू
Cuddle दे-दे, दे-दे थोड़ा लाड़
तू दे-दे थोड़ा प्यार, प्यार, प्यार, प्यार, प्यार
तू दे-दे थोड़ा प्यार, प्यार, प्यार, प्यार, प्यार
तू दे-दे थोड़ा प्यार, प्यार, प्यार, प्यार, प्यार
तू दे-दे थोड़ा प्यार, प्यार, प्यार, प्यार, प्यार
प्यार, प्यार-प्यार
प्यार, प्यार-प्यार
प्यार, प्यार-प्यार
प्यार, प्यार-प्यार
मैं तो zombie हूँ रे तेरे बिना मुर्दा (अच्छा!)
फिर भी जो भी बोलूँ लगे तुझे उल्टा
मैंने दिल दिया और दिया गुर्दा (huh)
सभी तेरे लिए बचा हुआ पुर्जा (swear)
मैं तो प्यार दे रहा, क्यूँ दे रही तू BT? (क्यूँ?)
तूने मेरी-तेरी क्यूँ निकाली DP? (क्यूँ?)
मेरा सर घूमे, बढ़े मेरा BP (yeah)
अब बजूँ जैसे cooker की सीटी
बनी तेरे लिए है Afrobeat
और फ़िर भी तू ऐसे करती treat
बाकियों के लिए हूँ मैं जैसे Hulk
पर तेरे आगे हो जाता हूँ weak
हूँ तुझे लेके horny सारा दिन
सताए मुझे morning वाला pin
मैं चाह के भी पढ़ नहीं पा रहा हूँ
लगे तू जैसे Warne वाला spin
तू दे-दे थोड़ा प्यार, प्यार, प्यार, प्यार, प्यार
तू दे-दे थोड़ा प्यार, प्यार, प्यार, प्यार, प्यार
तू दे-दे थोड़ा प्यार, प्यार, प्यार, प्यार, प्यार
तू दे-दे थोड़ा प्यार, प्यार, प्यार, प्यार, प्यार
प्यार, प्यार-प्यार
प्यार, प्यार-प्यार
प्यार, प्यार-प्यार
प्यार, प्यार-प्यार
तू दे-दे थोड़ा प्यार

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar