Kishore Kumar Hits

Yashraj Mukhate - Kahaaniyaan şarkı sözleri

Sanatçı: Yashraj Mukhate

albüm: Kahaaniyaan


(Love beautiful)
(Love beautiful)
ये कहाँ मैं फँस गया हूँ
आज उलझे सवालों में
वो कहाँ है जिस जगह
सारे सवालों के जवाब हैं? (सवालों के जवाब हैं)
भागूँ मैं, दौड़ूँ मैं
पहुँचूँ कहीं नहीं
कैसी दिक्कत है ये
इस मुश्किल का कोई हल नहीं
हूँ मैं जहाँ अभी, बनती मेरी नहीं
जाना ऐसी जगह जहाँ मेरे जैसे हो सभी
Hey, कहानियाँ नयी मैं ढूँढता
अपनी ज़िंदगी को बदल रहा
मैं चल पड़ा लेके ये कारवाँ, हाँ, कारवाँ

(Love beautiful)
(Love beautiful)

(Love beautiful)
(Love beautiful)
अब जो मैं हूँ आ गया
सुकून ही सुकून है मुझमें (सुकून)
मैं हूँ थोड़ा सरफ़िरा
कुछ कर गुज़रने की मैं चाहत में
अब जो हूँ मंज़िल पर
सब हासिल कर जाऊँ
जो था सोचा मैंने
उससे भी ज़्यादा कर पाऊँ
सोचूँ ख़ुद में मैं ये (ख़ुद में), ख़ुश था मैं क्यूँ नहीं (नहीं)
सीधे रस्तों पे चलना थी मेरी आदत नहीं
Hey, कहानियाँ नयी मैं ढूँढता
अपनी ज़िंदगी को बदल रहा
मैं चल पड़ा लेके ये कारवाँ, कारवाँ

(कहानियाँ मैं ढूँढता)

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar