Kishore Kumar Hits

Techno Gamerz Ujjwal - Game On şarkı sözleri

Sanatçı: Techno Gamerz Ujjwal

albüm: Game On


Sez on the Beat, boy

Game on मेरा, हटने ना दूँ मैं focus (ना)
हूँ अलग सबसे, मिलता ना कुछ same होकर
ख़ुद से कहता, "मैं जो कर रहा तू वो कर"
मेरा aim on lock जब हो game on
Game on मेरा, हटने ना दूँ मैं focus (ना)
हूँ अलग सबसे, मिलता ना कुछ same होकर (चल)
ख़ुद से कहता, "मैं जो कर रहा तू वो कर"
मेरा aim on lock जब हो game on (what's up?)
तीन साल पहले जब ना कोई साथ था (ना)
ख़ुद पे विश्वास था (हाँ) और बस एक ख़्वाब था (क्या?)
था पता रस्ता, हार नहीं था मान ना
Help भी किससे माँगता, जितना था वही start था
किया मैंने channel ये, हैं अपने fan अब (shout-out)
है photo आती banner पे और चैन अब
और हैं आते brand अब जो नाम बना
किया काम बड़ा, तभी हुआ नाम बड़ा (self-made)
मेरी सोच पहले कहते सब थे फ़िल्मी से (फ़िल्मी से)
पूरा game change किया आके दिल्ली से (ओ, भाई)
बड़ा नाम तो नाम करना था Ujjwal
Fan लोग शुक्रीया, जो करा भरोसा मुझ पर (TG army)
Game on मेरा, हटने ना दूँ मैं focus (ना)
हूँ अलग सबसे, मिलता ना कुछ same होकर
ख़ुद से कहता, "मैं जो कर रहा तू वो कर"
मेरा aim on lock जब हो game on
Game on मेरा, हटने ना दूँ मैं focus (ना)
हूँ अलग सबसे, मिलता ना कुछ same होकर (चल)
ख़ुद से कहता, "मैं जो कर रहा तू वो कर"
मेरा aim on lock जब हो game on (what's up?)
मेरा Minecraft बदला game पूरा
मैंने खेल के GTA, Red Dead और Minecraft
और अब साथ मेरे famous peeps
मारूँ shot point blank सीधा head पर ही
था मेरा goal straight बिना confusion
किया hate जिसने भी, करना था मुँह बंद
शुरुआत मेरी भाई के phone पे
अब बंदे बनना चाहते मेरे जैसा (LOL)
तेरे भाई के clone ये (चल)
मेरी सोच को पहले कहते अजीब ये
अब देखे बोले, "किया १८ पे achieve ये" (oh)
Milestone ये plan दस mill. से आगे का
और अभी तो देख, आगे तेरा भाई कैसे फाडेगा (what's up?)
Game on मेरा, हटने ना दूँ मैं focus (ना)
हूँ अलग सबसे, मिलता ना कुछ same होकर
ख़ुद से कहता, "मैं जो कर रहा तू वो कर"
मेरा aim on lock जब हो game on
Game on मेरा, हटने ना दूँ मैं focus (ना)
हूँ अलग सबसे, मिलता ना कुछ same होकर (चल)
ख़ुद से कहता, "मैं जो कर रहा तू वो कर"
मेरा aim on lock जब हो game on (what's up?)

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar