Stunnah got me
फ़िकर है, बनावटी चीज़ों का ज़िकर है (woo)
ढूँढू मैं, सच्चाई किधर है?
फ़िकर है, फ़िकर है, फ़िकर है (फ़िकर है)
देख रहे झूठ और झूठ का ही ज़िकर है
साथ में मजबूर, हम हो जाएँगे दूर तो सब जाएगा टूट
ये फ़िकर है, फ़िकर है, फ़िकर है, फ़िकर है, फ़िकर है
...करते नहीं कोई भी
असली बात करते नहीं कोई भी
TV पे दुनिया तो अलग है, असली में वैसा यहाँ कोई नहीं
शरीर है ज़िंदा, इंसानियत तो सो ही गई (brrr)
जाने दो, कोई नहीं, लोहा ही लोहे को काटता
वैसे ही इंसान ही इंसान को मारता (मारता)
फ़िकर है, बचपन से मुझमें कुछ करने की शिद्दत है
मौक़े हैं बहुत, हर मौक़े की क़ीमत है
कुछ के पास पैसा, कुछ के पास क़िस्मत है
कहीं से प्यार तो कहीं पे ज़िल्लत है
फ़िकर है, जानता नहीं कल होगा क्या, पर जिगर है
घर लगे छोटा, बस उसी की दिक्कत है (woo)
पैदा क्यूँ किया? तू माँ-बाप पे दोष
छोड़ा तू घर, अपना सगा है दोस्त
उसी के साथ ही तो खोया था होश
दुनियादारी, तभी जीने के जोश
दुनिया साली किसी की नहीं है दोस्त
मुश्किलें बढ़ती हर रोज़, हर जगह गर्दी है बहुत
जाने दे, छोड़, मैं पड़ जाता सोच में
मुझे लगे, ये तरीक़े में खोट है
मेरे लिए मेरे अपने ही बहुत हैं
अपनों के पास मेरे जैसे बहुत हैं
शायर तो नही, ज़िंदगी कलम की नोक है
अच्छाई के सामने बुराई भी choke है
फ़िकर है, लोगों को चमक ही पसंद
बनावटी चीज़ों का ज़िकर है
देख रहे झूठ, कड़वी असलियत है
नसीब से सब मिला सब, छोटी क्यूँ नियत है?
दिल अपना बड़ा कर, उसी की क़ीमत है
मुश्किलें आए तो झेलने की हिम्मत है (brrr)
फ़िकर है, बनावटी चीज़ों का ज़िकर है (woo)
ढूँढू मैं, सच्चाई किधर है?
फ़िकर है, फ़िकर है, फ़िकर है (फ़िकर है)
देख रहे झूठ और झूठ का ही ज़िकर है
साथ में मजबूर, हम हो जाएँगे दूर तो सब जाएगा टूट
ये फ़िकर है, फ़िकर है, फ़िकर है, फ़िकर है, फ़िकर है
मुझे फ़िकर है कि आने वाली पीढ़ी मेरी सुनेगी कुछ बुरा, इसीलिए अच्छे विचार दो (brrr)
मैं ना बनना चाहता ऐसा कलाकार जो चंद रुपयों के लिए बेच दे इमान को (brrr)
मैं ना जानूँ social media के trend देने वाले क्या समाज को (woo)
मैंने सुना followers का ज़माना तो follow करो अपने इस दिल और दिमाग़ को
Ohh, सीखने की उमर नहीं, सीखते ही रहने का
कम पड़े सोने की जगह तो उससे बड़े सपने देखने का
पानी-पानी, अपने wave में ही बहने का
चादर है छोटी फिर भी पैर फ़ैलेगा
Job मेरा एक ही है, लिखते ही रहने का
जो आया बीच में, सीधा फिर देने का
ज़िंदगी तेरी है, कभी नहीं सहने का, yeah (yeah)
इसलिए कभी नहीं चुप, तू खाली गंदगी, सुन
घंटा फिर होगा नहीं कुछ, कलम का अच्छा कर use
Rappers को चाहिए सिर्फ़ views, famous नहीं बन जाता धूल
मेरे लिए music मतलब उसूल, कहाँ से मैं, ये कभी मत पूछ
पास में हथियार नहीं, कला बंदूक, shoot
गहराइओं से गहरी है दोस्ती
Loyal बंदा इधर, कोई नहीं है broski
फ़िकर है, दो रात से नींदें भी सोई नहीं
फ़िकर है, अकेला बनेगा साथ रहेगा कोई नहीं
ढूँढू मैं सच, सब दिखे बस वो ही नहीं, खैर
अपने से अच्छे हैं ग़ैर, जन्नत है माँ-बाप का पैर, yeah
फ़िकर है, बनावटी चीज़ों का ज़िकर है (woo)
ढूँढू मैं, सच्चाई किधर है?
फ़िकर है, फ़िकर है, फ़िकर है (फ़िकर है)
देख रहे झूठ और झूठ का ही ज़िकर है
साथ में मजबूर, हम हो जाएँगे दूर तो सब जाएगा टूट
ये फ़िकर है, फ़िकर है, फ़िकर है, फ़िकर है, फ़िकर है
Поcмотреть все песни артиста