Kishore Kumar Hits

Deep Kalsi - Beat Do şarkı sözleri

Sanatçı: Deep Kalsi

albüm: Beat Do


ये सब dumb artist, मैं smartest
मेरे जैसा एक, ये ४५
Bank में पाँच zero, दो comas
Got paper on it, बिन farmhouse
One into infinity power (let's go)
तब भी बिल्कुल भी नहीं दिखावा
तू जो भी है, मैं grandfather
बस एक बार मिल, with the Babur
फैला हुआ network बिन tower
I mean, है tower but that's for lover
मैं सावन में लाता शोला
Means सावन में लाता मैं १६ bars
और मैं खाता whole lotta careers
मिला था एक काग़ज़ कोरा
दो शब्द लिखे, ५० तोला में बिका
पचासों लाख ऐसे कमाता पर मौक़ा मैंने छोड़ा
'Cause पैसा आता हर दो रात
पैसा जाता हर सुबह
London में लेन-देन चलता रहता (yeah, yeah)
और मैं रहता घर से बाहर
लिख के गीत दो ये सारे कितना हल्ला मचा रहे
हम हैं ३०० के पार फिर भी शांत लिखते जा रहे (ha-ha-ha)
हमको चीज़ जो भी चाहिए उसपे कब्ज़ा हक़ से खा रहे
इनको भीड़ दो, हमको beat दो, yeah, check
लिख के गीत दो ये सारे कितना हल्ला मचा रहे
हम हैं ३०० के पार फिर भी शांत लिखते जा रहे
हमको चीज़ जो भी चाहिए उसपे कब्ज़ा हक़ से खा रहे
इनको भीड़ दो, हमको beat दो, yeah, yeah
"हमको beat दो, हम लिखेंगे"
बोले सारे पर लिखते नहीं
जो बोले कि मैं देख लूँगा बाहर
मैंने बार मारा बाहर, पूछा, दिखे नहीं
Karma, ना खा रहा कुछ पुश्तैनी
Karma के खर्चों पे खुश मैं नहीं
Karma कमा रहा जब कुछ money
तो Karma के कमरे में ५५ inch
Terabyte में कमाई और लिखाई है तबाही
Scene में जगह बनाई, काफ़ी को जगह दिखाई
असली लिख रहे यहाँ गाने, वहाँ compostion टपाई
बोले, "remix बनाना hard", लो भाई मेरा try
उसको जान दो, जो आ रही उसको आन दो
जाने वाली तो चली गई, आने वाली पे ध्यान दो
और गोला नहीं खाया फिर भी सारे बोले, "बम-बम"
माल नहीं फूँका फिर भी सारे बोले, "बम-बम"
पहने Gucci या Zara, वो चमके जो भी आए
गिरे-गिरे-गिरे सारे लोंडे, क़समें झूठी खाएँ
झूठे वादे करके चाहें कि उसको पटाएँ
पर वो है इनका ख़ाब, इनके हाथ में ना आए
हँसी तो फँसी वो, सारे-सारे सीखो
कि कैसे हैं बनाने गाने वो भी बिना cheat code, बिल्कुल ditto
एक जैसी sound, beat, flow
Gangs be gagging on the mic बिना deep thought
My mind is fucked up इन dumbfuck के संपर्क में some वक्त
और हम सब become ठप, ये कमबख़्त हैं सब भक्त
कहने हैं some शब्द कि संकट के कम वक़्त में
जब सबने समझा, गए हम थक
तब हम Mard के Amitabh बनकर ली general की गर्दन जकड़
सब इस बड़-बड़ के दम पर (yeah)
लिख के गीत दो ये सारे कितना हल्ला मचा रहे
हम हैं ३०० के पार फिर भी शांत लिखते जा रहे (ha-ha-ha)
हमको चीज़ जो भी चाहिए उसपे कब्ज़ा हक़ से खा रहे
इनको भीड़ दो, हमको beat दो, yeah, check
लिख के गीत दो ये सारे कितना हल्ला मचा रहे
हम हैं ३०० के पार फिर भी शांत लिखते जा रहे
हमको चीज़ जो भी चाहिए उसपे कब्ज़ा हक़ से खा रहे
इनको भीड़ दो, हमको beat दो, yeah, yeah

Deep Kalsi के संगीत पे
Karma
Dehradun का मेरा खून

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar