Kishore Kumar Hits

Emiway Bantai - Yakeen şarkı sözleri

Sanatçı: Emiway Bantai

albüm: Monsoon


रखा हूँ यक़ीन, सब तू करदेगा सही
मैं रखा हूँ यक़ीन (है अपने आप पे), करदूँगा सब ठीक (ooh)
बैठा समंदर के पास, thankfull हूँ अब भी
हाँ, चल रही है साँस (thank you Almighty)
रस्तें पे बिछे थे काँच, उसपे मैं चल रहा था बिना आवाज़ (बिना आवाज़)
पहले तू खुदको समझ, मतलबी दुनिया है इससे तू बच (रहना समझ के)
ये दुनिया बस करती है judge, ये मेरी अदालत मैं सुनाता सच (सुनाता सच)
जीना life, जिसके देखा सपने, ख़ुदा है साथ हर ख़ुशी और ग़म में (all God)
ज़िंदगी दी है मुझको रब ने, मुझे जी के दिखाना नहीं, मरना अब है
मुश्किल आती है daily भाई, करता हूँ इनसे में daily fight (daily fight)
आधी रात को भी करता काम, जीनी life मुझे करना नहीं compromise (compromise)
मैं अकेला, मेरा कोई नहीं भाई
जिससे पास रखूँ इतना कोई close नहीं भाई (कोई नई)
एक रात item sucide, तभी माँगी जिसने ये जान बचाई (ooh)
बोली तेरे जैसे और नहीं है, क्यूँ दुनिया से डरे? तू चोर नहीं है (चोर नहीं है)
परेशानियों से पीछे भागे, मेरा बेटा इतना कमज़ोर नहीं है (कमज़ोर नहीं है)
आया में जहाँ से सब कर रहे ग़ुनाह (ooh, aah)
करता हूँ कोशिश कि मैं जाऊँ नहीं वहा (नहीं जाऊँगा)
हाँ, सब कुछ छोड़ के मैं आया हूँ यहाँ (तेरे लिए)
भटका हुआ हूँ, बता जाना है कहाँ? (जाना है कहाँ?)
या ख़ुदा, या ख़ुदा (ऐ ख़ुदा)
कैसे जीना है? बता (कैसे जीना है? बता)
या ख़ुदा, या ख़ुदा (ऐ ख़ुदा)
Ah, कैसे जीना है? बता (कैसे जीना है? बता)
निकला हूँ तेरे ही खोज में, लेकिन तू मिलता नहीं (मिलता नहीं)
साँसें तो चल रहीं है, लेकिन मैं अभी ज़िंदा नहीं (ज़िंदा नहीं)
अपना मैं मानूँ जिसे, ऐसा कोई अब मिलता नहीं
ज़माना जाली है, किसी से अब मेरा बनता नहीं
बनना नहीं, बनना नहीं, बनना नहीं
दिल बोला, "इन जैसा बनना नहीं" (इन जैसा बनना नहीं)
सब दिया तूने सही समय पे, किया दुआ क़बूल
कभी किया तूने मना नहीं (कभी नहीं)
सर पे था tension, अब सर पे है ताज
बाक़ी दुआ है, और तू मेरे साथ
प्यार कमारा मैं नफ़रत के दुनिया में
हूँ मैं जहाँ पे आज खुद पे है नाज़
हो गया दुनिया सें दूर, तोड़ा यहाँ कितनो का वादा
जो भी था मिला मुझे, ख़ुदा ने दिया औक़ात से ज़्यादा
हाँ, पता नहीं खोया कहाँ था, वो देता है वही आज़माता
हाँ, कौन है तेरे सिवा? दर्द ये मेरा, हाँ, किसको बताता?
Unknown se बना मैं known (ya)
आके stone rolling papers on rolling stone (yes, I'm rollin')
Then माँगे इतना दिया, बता blush कौन? (Blush कौन?)
तेरे साथ तेरे सिवा मेरा है कौन? (है कौन?)
बैठे ले India में जितने area में, मैं हूँ on
१८ milli- subs- पार, thankfull to God
कितना कुछ किया है तूने मेरे लिए, मेरे मौला (Almighty)
सिर्फ़ इतने से गाने में कैसे गिनाऊँ (कैसे?)
आया में जहाँ से सब कर रहे ग़ुनाह (ooh, aah)
करता हूँ कोशिश कि मैं जाऊँ नहीं वहा (नहीं जाऊँगा)
हाँ, सब कुछ छोड़ के मैं आया हूँ यहाँ (तेरे लिए)
भटका हुआ हूँ, बता जाना है कहाँ? (जाना है कहाँ?)
या ख़ुदा, या ख़ुदा (ऐ ख़ुदा)
कैसे जीना है? बता (कैसे जीना है? बता)
या ख़ुदा, या ख़ुदा (ऐ ख़ुदा)
Ah, कैसे जीना है? बता (कैसे जीना है? बता)
रखा हूँ यक़ीन, सब तू करदेगा सही (ooh)
मैं रखा हूँ यक़ीन (है अपने आप पे), करदूँगा सब ठीक (ooh)

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar