Kishore Kumar Hits

Seedhe Maut - Jama Kar şarkı sözleri

Sanatçı: Seedhe Maut

albüm: Jama Kar


Woo
Wassup? (Huh)
वो sneakers देख, hard है
Air Force 1
क्या?
जमा कर, जमा कर
जो भी पसंद, जमा कर, जमा कर
ये भेजा नहीं जगह पर
जमा कर, जो अच्छा लगा, जमा कर
जो भलता बचा, जमा कर, जमा कर
मेरे साथ, मेरे ख़ास
बना plan, लालच नहीं
भरके bag, पास है सब
चाहिए cash (cash)
बोले, "जमा कर"
भरा bag, लड़का bad
बोले, "जमा कर" (cash)
वचन नहीं, बता cash? (Ah)
सड़क पे चलता cypher
मामा ने देखा, बोला, "जमा कर" (जमा)
कल्टी सब और मुसीबत आती नहीं बता कर
गाने को सुन, मज़ा कर
Beat पे बज, खाली मत खोटा बजा कर
सटकेले लड़के निकलेंगे ज़िंदगी सिखाकर
Pull up इलाके में तेरे OLA मँगाकर
तुझे नहीं पता, कैसे, हाँ, कटती अक्खी रात
नाके पे मेरे बस असली बात
पान वाला करता है हक़ की बात
चुतिया सा rapper तू, पक्की बात
सर में नहीं, घुटने में दिमाग़
घुटने पे झुक और माफ़ी माँग
मुद्दे की बात तो बोलूँ मैं छाप
मुद्दे की बात तो बोलूँ मैं छाप
गली में लड़के सुनते नहीं, रख देते कान पे हाथ
जितने भी जलते, उनसे बस रखता काम से काम
तू कर सलाम, Air Force, दूँ ज़ोर से लात
हम तोड़ते काँच, खोलते बात तो करते काम
बैठते नहीं, यहाँ चलते हाथ
Super से ऊपर, हम नहीं हैं star (नहीं)
मैं सुनूँ 2Pac, तू लगा TikTok
मैं rapper की copy, तू नहीं hip-hop है
Sunny मैं Deol, तू Sunny की porn है
अपने से beef, आइबा तू कौन है?
भुट्टे की शकल, कर दूँगा भट्टी में गरम
Bottom है rock तो दे देते पटक
जमा है सब और कर देते खतम
मेरे साथ, मेरे ख़ास
बना plan, लालच नहीं
भरके bag, पास है सब
चाहिए cash (cash, cash, cash)
बोले, "जमा कर" (जमा कर)
भरा bag, लड़का bad
बोले, "जमा कर"
वचन नहीं, बता cash? (Cash)
जमा कर, जमा कर
जो भी पसंद, जमा कर, जमा कर
ये भेजा नहीं जगह पर (हटेला)
जमा कर, जो अच्छा लगा, जमा कर (जमा)
जो भलता बचा, जमा कर, जमा कर
दिल आ गया क्या तेरे कपड़ों पे तो तू जाएगा नंगा घर
हो लेगी छीना-झपटी, बंदों को पड़ता घंटा फ़र्क़
नहीं तुझमें गूदा, इतना तू बालक है बे, समझा कर
लड़के हैं जमनापारी पर flow है जैसे गंगाजल, हाँ
दे गुरु दक्षिणा ना चंदा-भर
फटा, फट ना बात आए हिंसा पर
निशाचर ना टिके एक शहर में एक घंटा-भर
है उसे पता तो भी माँगे पता मेरे घर का तो सीधे उसे भेज दिया घंटा घर
Kurla से Kapashera, खड़ा किया यहाँ बखेड़ा
हेटरों मे माथा पेला, आया calm (grrr)
बोरी भरो दोनों ने, बली भी चढ़ी रैपरों की
घिसे-पिटे गानों पे मूतूँ भी ना मैं (हट)
गाँड़ बेचूँ गुलग में तभी ना करूँ collab
यहाँ जमा करी ना दौलत पर प्यार है तो मिला सब, हाँ
रुक, रुक, रुक, उससे पहले, fuck, shit up
भाँड़ में गई चिंता, जमा कर (जमा कर)
पहले से दुगुना है नया घर
और नए शौक (हाँ)
माँ, बिगड़ा नहीं मैं, by God (psych)
हैं सभी दुखी, दिखाए कौन
मैं जमा करूँ दुख और sneakers
साला, बंदा लीचड़, कैसे बना यहाँ icon?
खाने में बनेगी दो चीज़ आज (हो जाए)
ये गति, कह दी, "मालूम है सभी को flow मेरा है"
क्या नहीं करा पाने को मैंने ये मौक़ा
कुछ बोले "जुनून", पर मेरे लिए कीड़ा है (side में)
मेरे साथ, मेरे ख़ास
बना plan, लालच नहीं
भरके bag, पास है सब (आने दे)
चाहिए cash (cash, cash, cash)
बोले, "जमा कर"
भरा bag, लड़का bad
बोले, जमा कर
वचन नहीं, बता cash? (Cash)
जमा कर, जमा कर
जो भी पसंद, जमा कर, जमा कर
ये भेजा नहीं जगह पर (हटेला)
जमा कर, जो अच्छा लगा, जमा कर (जमा)
जो भलता बचा, जमा कर, जमा कर

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

W

2023 · single

Benzer Sanatçılar