Kishore Kumar Hits

Anwar Rafi - Jab Yaad Tumhari Aati Hai şarkı sözleri

Sanatçı: Anwar Rafi

albüm: Sad Songs of Anwar Rafi


इस दिल का इतना था ये क़ुसूर
मैंने तुझसे किया था प्यार, हुज़ूर
उस प्यार की माला में अब दिल
काँटों के फूल पिरोता है
जब याद तुम्हारी आती है
दिल ख़ून के आँसू रोता है
जब याद तुम्हारी आती है
दिल ख़ून के आँसू रोता है
बेदर्द ज़माना क्या जाने
बेदर्द ज़माना क्या जाने
इस प्यार में क्या-क्या होता है
जब याद तुम्हारी आती है
दिल ख़ून के आँसू रोता है
बेदर्द ज़माना क्या जाने
बेदर्द ज़माना क्या जाने
इस प्यार में क्या-क्या होता है
जब याद तुम्हारी आती है
दिल ख़ून के आँसू रोता है
इस दिल का इतना था ये क़ुसूर
मैंने तुझसे किया था प्यार, हुज़ूर
इस दिल का इतना था ये क़ुसूर
मैंने तुझसे किया था प्यार, हुज़ूर
उस प्यार की माला में अब दिल
उस प्यार की माला में अब दिल
काँटों के फूल पिरोता है
जब याद तुम्हारी आती है
दिल ख़ून के आँसू रोता है
दिल टूट के चकनाचूर हुआ
जिसको चाहा वो दूर हुआ
दिल टूट के चकनाचूर हुआ
जिसको चाहा वो दूर हुआ
फिर भी दिन-रात ये दिल मेरा
फिर भी दिन-रात ये दिल मेरा
तेरी यादों में खोता है
जब याद तुम्हारी आती है
दिल ख़ून के आँसू रोता है
जब से तू, सनम, बेवफ़ा हो गया
तब से जीना ये सज़ा हो गया
जब से तू, सनम, बेवफ़ा हो गया
तब से जीना ये सज़ा हो गया
क्या पाया है, क्या खोया है
क्या पाया है, क्या खोया है
ये सोच-सोच दिल रोता है
जब याद तुम्हारी आती है
दिल ख़ून के आँसू रोता है
जब याद तुम्हारी आती है
दिल ख़ून के आँसू रोता है
बेदर्द ज़माना क्या जाने
बेदर्द ज़माना क्या जाने
इस प्यार में क्या-क्या होता है
जब याद तुम्हारी आती है
दिल ख़ून के आँसू रोता है
जब याद तुम्हारी आती है
दिल ख़ून के आँसू रोता है

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar