Kishore Kumar Hits

Khayyam - Baharon Mein Doobi Jawan Chandni şarkı sözleri

Sanatçı: Khayyam

albüm: Jaan-E-Wafa


बहारों में डूबी जवाँ चाँदनी
नज़ारों में घुलने लगी रागिनी
बहारों में डूबी जवाँ चाँदनी
नज़ारों में घुलने लगी रागिनी
ऐसे में, जान-ए-वफ़ा, आजा, आजा

महकती हुई, रफ़' करती हुई
दुल्हन सी सज-सँवरती हुई
तू चाहे अगर, ओ, मेरी दिलरुबा
ठहर जाए ये रात ढलती हुई
बहारों में डूबी जवाँ चाँदनी
नज़ारों में घुलने लगी रागिनी
बहारों में डूबी जवाँ चाँदनी
नज़ारों में घुलने लगी रागिनी
ऐसे में, जान-ए-वफ़ा, आजा, आजा

मेरी जान तुम, मेरा ईमान तुम
तुम्हीं आरज़ू, दिल का अरमान तुम
तुम्हीं से शुरू है मेरी दास्ताँ
मेरी रूह की पहली पहचान तुम
वफ़ाओं की शम्में जलाए हुए
हैं राहों में हम दिल बिछाए हुए
वफ़ाओं की शम्में जलाए हुए
हैं राहों में हम दिल बिछाए हुए
ऐसे में, जान-ए-वफ़ा, आजा

उठ गए ख़ुद क़दम, तुमने आवाज़ दी
अब ना बिछड़ेंगे हम, है क़सम प्यार की
बस यूँ ही साथ हों, प्यार की बात हो
दिन खिले फूल से, झूमती रात हो
वफ़ाओं की शम्में जलाए हुए
हैं राहों में हम दिल बिछाए हुए
बहारों में डूबी जवाँ चाँदनी
नज़ारों में घुलने लगी रागिनी
ऐसे में, जान-ए-वफ़ा, आजा, आजा
ऐसे में, जान-ए-वफ़ा, आजा, आजा
ऐसे में, जान-ए-वफ़ा, आजा, आजा
ऐसे में, जान-ए-वफ़ा, आजा, आजा

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar