राज़-ए-मोहब्बत दिल में छुपाना
राज़-ए-मोहब्बत दिल में छुपाना
मुश्किल है, हाय-हाय, मुश्किल है
हो, जी मुश्किल है, आसाँ नहीं
दीवाने, दीवाने...
दीवाने दिल को समझाना
मुश्किल है, होय-होय, मुश्किल है
हो, जी मुश्किल है, आसाँ नहीं
राज़-ए-मोहब्बत दिल में छुपाना
♪
शोला हो तो पानी डालें
प्यार जले तो क्या कीजे?
शोला हो तो पानी डालें
प्यार जले तो क्या कीजे?
दिल में जलती आग बुझाना
दिल में जलती आग बुझाना
मुश्किल है, हाँ-हाँ, मुश्किल है
हाँ-हाँ, मुश्किल है, आसाँ नहीं
राज़-ए-मोहब्बत दिल में छुपाना
♪
ज्योति है तारों जैसी
ज्योति है तारों जैसी
जिनमें फूल महकते हैं
उन आँखों का वार बचाना
उन आँखों का वार बचाना
मुश्किल है, हाय-हाय, मुश्किल है
हो, जी मुश्किल है, आसाँ नहीं
राज़-ए-मोहब्बत दिल में छुपाना
♪
तुम जो सोचो, वो तुम जानो
तुम जो सोचो, वो तुम जानो
हम तो अपनी कहते हैं
तन्हा-तन्हा रात बिताना
तन्हा-तन्हा रात बिताना
मुश्किल है, हाय-हाय, मुश्किल है
हो, जी मुश्किल है, आसाँ नहीं
दीवाने, दीवाने...
दीवाने दिल को समझाना
मुश्किल है, आसाँ नहीं
राज़-ए-मोहब्बत दिल में छुपाना
Поcмотреть все песни артиста