Kishore Kumar Hits

Sajal Aly - Chal Kahin Door şarkı sözleri

Sanatçı: Sajal Aly

albüm: Mom


खामोशी के चेहरे थे या
लगता है के धुप खिली
कितने दिन के बाद मैं हँस के
अपने आप से आज मिली
चल कहीं दूर चले
चल कहीं दूर चले
चल कहीं दूर चले

रंजिश और रुसवाईयों से
बेवजह बेचैनियों से
रंजिश और रुसवाईयों से
बेवजह बेचैनियों से
उलझे रास्तों से
दर्द के सब बंधनों से
खुश नहीं है दिल तू जिनसे
अपनी ही उन उलझनों से
चल कहीं दूर चले
चल कहीं दूर चले
चल कहीं दूर चले
चल कहीं दूर चले
चल कहीं दूर चले
चल कहीं दूर चले

हो, खोलेंगे-खोलेंगे बाँहों का घेरा
खोलेंगे-खोलेंगे बाँहों का घेरा
जो चाहे कर ले अँधेरा
सूरज जैसा खिलता चेहरा
वादा किया, वादा किया, खुद से ही वादा किया
टूटूँगी ना कभी पक्की है ये बात भी
ग़म से है मुझको कर ना किनारा
ऐसा होना है ऐ दिल, ऐसा होना है ऐ दिल
मैं ही रास्ता, मैं ही मंज़िल
मैं ही महफ़िल, मैं ही रौनक
खुदको करना है हासिल
मेरे वो है जो मेरे क़ाबिल
खाली लोगों से, लमहों से आ ऐ दिल
हो फ़ासले, हो फ़ासले
हो फ़ासले, हो फ़ासले
चल कहीं दूर चले
चल कहीं दूर चले
चल कहीं दूर चले
चल कहीं दूर चले
चल कहीं दूर चले
चल कहीं दूर चले

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Mom

2017 · mini albüm

Mom

2017 · mini albüm

Benzer Sanatçılar