Kishore Kumar Hits

Adnan Dhool - Abroo - Version 3 şarkı sözleri

Sanatçı: Adnan Dhool

albüm: Abroo (Original Motion Picture Soundtrack)


नम आँखे है, सोख ना पाई
सोख ना पाई, सोख ना पाई
गिरते अश्कों ने कसमे उठाई
कसमे उठाई, कसमे उठाई
क्यों झूठी सी चाहते लगाई
चाहते लगाई, चाहते लगाई
जाने दिल तू किस तरफ है ले चला
हम तुम भटके, मिल रहा ना रास्ता
जाने दिल तू किस तरफ है ले चला
हम तुम भटके, मिल रहा ना आसरा
आसरा ना मिला
किसी अपने ने आँख है रुलाई
आँख है रुलाई, आँख है रुलाई
मेरा यार पराया, मैंने क्या है कमाया
इस दुनियादारी की खातिर क्या खोया क्या पाया
रोया, पछताया, मैंने क्या है कमाया
इस दुनियादारी की खातिर क्या खोया क्या पाया

कोई भी ना जाने हम है कितना जले
कोई भी ना जाने हम है कितना जले
सीने मै दिल नहीं बस ग़म ही पले
हम तो नंगे पाँव काटों पे चले
हम तो नंगे पाँव काटों पे चले
भीड़ में कोई ना अपना मिले
भीड़ में कोई ना अपना मिले
हर पल, हर दम, हम दम
फिकरे रहती यार की
हम तो सबकुछ भूल गये
याद रहे बस आबरू
इश्क में तेरे दर दर फिरते
फिर भी ना तेरा नाम लिया
हम ने तेरा मान रखा
रखी आबरू इस प्यार की
बड़ा तड़पी हूं, देती हूं दुहाई
देती हूं दुहाई, देती हूं दुहाई
कैसे बिखरी हूं समझ ना आयी
समझ ना आयी, समझ ना आयी
हसते हसते यार हम तो रों पड़े
आँखें पोछूं, आंसू फिर से नम करें
हसते हसते यार हम तो रों पड़े
आँखें पोछूं, आंसू फिर से नम करें
आसरा ना मिला
किसी अपने ने आँख है रुलाई
आँख है रुलाई, आँख है रुलाई
मेरा यार पराया, मैंने क्या है कमाया
इस दुनियादारी की खातिर क्या खोया क्या पाया
रोया, पछताया, मैंने क्या है कमाया
इस दुनियादारी की खातिर क्या खोया क्या पाया

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar