Kishore Kumar Hits

Ranbir Kapoor - Galti Se Mistake şarkı sözleri

Sanatçı: Ranbir Kapoor

albüm: Jagga Jasoos


झटका ज़रा सा महसूस हुआ एक
लाइफ की गाड़ी ने कस के मारा ब्रेक

हो रहा है क्यूँ कंफ्यूज मेरे दिल
मशवरा मेरा तू अजमा के देख
ये ही उम्र है करले
गलती से मिस्टेक
ये ही उम्र है करले
गलती से मिस्टेक
ये ही उम्र है करले
गलती से मिस्टेक
ये ही उम्र है करले
गलती से मिस्टेक बेटा

चल मसल फुला ना
थोड़ी बॉडी बनाना
तेरे चिकने गालों पे
Stubble की फसल उगाना
अरे रे रे ए
अबे ए
चल बेटा होजा शुरू
गुरु बगल उठा के
थोडा डीओ लगा ना
किसी बगल वाली को
मर्दानी खुशबु सूंघना
चल ऊपर के दो बटन
ढीले कर के बताना
बालों वाला सीना दिखाना
बालों वाला सीना दिखाना
बरसों तलक तू साइकिल पे घुमा है
हाईवे पे मोटरसाइकिल भगा के देख

स्पीड में तुझको अगर सर्दी लगे तो
सीट पे पीछे लड़की बिठा के देख
ये ही उम्र है करले
गलती से मिस्टेक
ये ही उम्र है करले
गलती से मिस्टेक
ये ही उम्र है करले
गलती से मिस्टेक
ये ही उम्र है करले
गलती से मिस्टेक बेटा

ये ही उम्र है करले
गलती से मिस्टेक
ये ही उम्र है करले
गलती से मिस्टेक
ये ही उम्र है करले
गलती से मिस्टेक
ये ही उम्र है करले
गलती से मिस्टेक बेटा

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar