Kishore Kumar Hits

Ranbir Kapoor - Pyaar Hota Kayi Baar Hai (From "Tu Jhoothi Main Makkaar") şarkı sözleri

Sanatçı: Ranbir Kapoor

albüm: Pyaar Hota Kayi Baar Hai (From "Tu Jhoothi Main Makkaar")


इशक़, मेरे यारा (ओ-ओ, मेरे यारा)
तू कर ले दोबारा (कर ले दोबारा)
बस इक बार में ही (इक बार में ही)
भरे ना दिल बेचारा (भरे ना दिल बेचारा)
संग रहने के शाम-सवेरे
क्या करने हैं वादे ਬਥੇਰੇ?
है ज़िंदगानी अगर चार दिन की
तो लेने ही क्यूँ सात फेरे?
तूने जवानी में सीखा
ना जाने कहाँ का सलीक़ा
जो पहले ही break up में
दिल ने तेरे give up कर दिया
एक बार ही किया तो, यारों, प्यार क्या किया?
एक बार ही किया तो, यारों, प्यार क्या किया?
प्यार होता, होता, होता कई बार है
सिर्फ़ एक पे किया तो दिल निसार क्या किया?
सिर्फ़ एक पे किया तो दिल निसार क्या किया?
प्यार होता, होता, होता कई बार है
प्यार होता, होता, होता कई बार है

पहली मोहब्बत में तो लगता यही है, darling
"मर जाऊँगा, जो मुझको ये ना मिली"
अगली दफ़ा मोहब्बत होती है तो लगता है
"ये वाली मुझको पहले क्यूँ ना मिली?"
वो दिल क्या भला, जो टूटा ना कभी
पहली दफ़ा चोट खा के
क्यूँ दिल को लगाना ही छोड़ें?
सब कुछ मोहब्बत में चलता है
तो क्यूँ ना दो-चार दिल हम भी तोड़ें
तूने जवानी में सीखा
ना जाने कहाँ का सलीक़ा
जो पहले ही break up में
दिल ने तेरे give up कर दिया
एक बार ही किया तो, यारों, प्यार क्या किया?
एक बार ही किया तो, यारों, प्यार क्या किया?
प्यार होता, होता, होता कई बार है
सिर्फ़ एक पे किया तो दिल निसार क्या किया?
सिर्फ़ एक पे किया तो दिल निसार क्या किया?
प्यार होता, होता, होता कई बार है
प्यार होता, होता, होता कई बार है
Let's go, let's go
ਤੈਨੂੰ ਪਿਆਰ ਦੀ ਲੋੜ ਐ, ਚਾਹੀਦਾ ਕਿੰਨਾ ਵੇ?
(ਬੋਲੋ-ਬੋਲੋ) ਕਦੀ ਦੱਸ ਦੇ ਯਾਰ ਨੂੰ, ਐਨਾ-ਐਨਾ ਵੇ
Say, "No," say, "No"
ਤੈਨੂੰ ਪਿਆਰ ਦੀ ਲੋੜ ਐ, ਚਾਹੀਦਾ ਕਿੰਨਾ ਵੇ?
(ਬੋਲੋ-ਬੋਲੋ) ਤੁਹਾਡੀ ਖ਼ਿਦਮਤ ਵਿੱਚ ਹਾਜ਼ਿਰ, ਇਹ ਲੋ, ਇਹ ਲੋ

प्यार होता, होता, होता कई बार है
प्यार होता, होता, होता कई बार है
हो, प्यार होता, होता, होता कई बार है
प्यार होता, होता, होता कई बार है

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar