Kishore Kumar Hits

Vaibhav Bundhoo - Yeh Kya Hua Humain şarkı sözleri

Sanatçı: Vaibhav Bundhoo

albüm: Permanent Roommates : Season 2 (Music from TVF Original Web Series)


कह दे, ये कह दे मुझे, aye
ये क्या हुआ हमें? ये क्या हुआ हमें?
Mmm, बस तू ये कह दे मुझे, aye
ये क्या हुआ हमें? ये क्या हुआ हमें?
मेहरबाँ, क़दरदाँ, मेरी जान-ए-जहाँ
मेरे होने वाले छोटे-छोटे बच्चों की माँ
जो भी तक़लीफ़ें हैं तुझ को, मुझ को सब दूर करने दे
कभी हाँ, कभी ना, कभी दोनों जहाँ
कभी-कभी पागलों की तरह बातें करना
जो भी तक़लीफ़ें हैं तुझ को, मुझ को सब दूर करने दे
माना कि ये तक़लीफ़ें मेरी वजह से हैं
दुनियाँ के सारे मर्द गधे हैं
कितनी बेवकूफ़ियाँ, तुमने सहे हैं
सब खुल के कह दे
माना कि ये तक़लीफ़ें मेरी वजह से हैं
दुनियाँ के सारे मर्द गधे हैं
कितनी बेवकूफ़ियाँ, तुमने सहे हैं
सब खुल के कह दे
कह दे, ये कह दे मुझे, aye
ये क्या हुआ हमें? ये क्या हुआ हमें?
Hmm, बस तू ये कह दे मुझे, aye
ये क्या हुआ हमें? ये क्या हुआ हमें?

लगता है कहानी में एक ऐसा मोड़ भी आता है
जब प्यार, इश्क़ और मोहब्बत से जहाँ एतबार मिट जाता है
तेरा मन नहीं लगता है, फ़िर मेरा मन भी सुलगता है
ये नाराज़गी आग ही ऐसी है जो होश और हवास जलाती है

पर तू नसीब है मेरी
ये ज़िंदगी बिताने की तरक़ीब है मेरी
Mmm, बस तू ये कह दे मुझे, aye
ये क्या हुआ हमें? ये क्या हुआ हमें?
मेहरबाँ, क़दरदाँ, मेरी जान-ए-जहाँ
मेरे होने वाले छोटे-छोटे बच्चों की माँ
जो भी तक़लीफ़ें हैं तुझ को, मुझ को सब दूर करने दे
कभी हाँ, कभी ना, कभी दोनों जहाँ
कभी-कभी पागलों की तरह बातें करना
जो भी तक़लीफ़ें हैं तुझ को, मुझ को सब दूर करने दे

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar