दीवानगी, आवारगी दीवानगी, आवारगी एक धुंध सी मेरे साथ है दीवानगी, आवारगी एक धुंध सी मेरे साथ है परछाईयाँ, वीरानियाँ एक बेबसी मेरे साथ है दीवानगी, आवारगी एक धुंध सी मेरे साथ है जीने का कुछ हासिल नहीं रास्ते हैं पर मंज़िल नहीं जीने का कुछ हासिल नहीं रास्ते हैं पर मंज़िल नहीं ढूँढूँ तुझे मैं दर-बदर तू मुझसे है क्यूँ बेख़बर? तन्हाईयाँ, रुस्वाईयाँ बेगानगी मेरे साथ है दीवानगी, आवारगी एक धुंध सी मेरे साथ है मिटती हुई तसवीर हूँ रूठी हुई तक़दीर हूँ मिटती हुई तसवीर हूँ रूठी हुई तक़दीर हूँ मुझको मिली क्यूँ ये सज़ा? क्या थी ख़ता, मेरे खुदा बेताबियाँ, मजबूरियाँ दिल की लगी मेरे साथ है दीवानगी, आवारगी एक धुंध सी मेरे साथ है परछाईयाँ, वीरानियाँ एक बेबसी मेरे साथ है