Kishore Kumar Hits

Laxmikant - Main Kali Anaar Ki Meri Khatir Ho Gaya Halla şarkı sözleri

Sanatçı: Laxmikant

albüm: Sapnon Ka Mandir


हाँ-हाँ-हाँ, मैं कली अनार की, मैं, मैं, मैं
मैं कली अनार की, मेरी ख़ातिर हो गया हल्ला
जिस को देखो मुझ से मांगे मेरी निशानी छल्ला
हाँ-हाँ, मैं कली अनार की, मेरी ख़ातिर हो गया हल्ला
जिस को देखो मुझ से मांगे मेरी निशानी छल्ला
हाँ-हाँ, मैं कली अनार की, मैं, मैं, मैं
मेरा छल्ला है कमाल...
हो, मेरा छल्ला है कमाल, जिस में जड़े है मोती लाल
जिस में जड़े है मोती लाल, कैसे रखूँ इसे संभाल?
हाँ-हाँ-हाँ, मैं कली अनार की, मैं, मैं, मैं
इस चांदी के छल्ले पीछे कितने चोर-लुटेरे
हाँ, कितने चोर-लुटेरे
आधी-आधी रात लगाए मेरी गली के फ़ेरें
हू-हू, मैं कली अनार की, मेरी ख़ातिर हो गया हल्ला
जिस को देखो मुझ से मांगे मेरी निशानी छल्ला
हाँ-हाँ, मैं कली अनार की, मैं, मैं, मैं

मैं तो बाबू, तेरे काबू में ना आऊँगी, ना आऊँगी
मैं तो बाबू, तेरे काबू में ना आऊँगी, ना आऊँगी
जोरा-जोरी की तो शोर मचाऊँगी, मचाऊँगी
मेरे दीवाने हज़ार लड़ने-मरने को तैयार
मेरे दीवाने हज़ार लड़ने-मरने को तैयार
तूने छेड़ा तो मैं उन्हें बुलवाऊँगी
हाँ, कली अनार की, मेरी ख़ातिर हो गया हल्ला
जिस को देखो मुझ से मांगे मेरी निशानी छल्ला
हाँ-हाँ, मैं कली अनार की, मैं, मैं, मैं

जा रे, जा रे तेरी बतियाँ ना मानूँ रे, ना मानूँ रे
जा रे, जा रे तेरी बतियाँ ना मानूँ रे, ना मानूँ रे
मन का भेद नज़रों से पहचानूँ रे, पहचानूँ रे
सब को देता है तू चोट, तेरे मन में है खोट
सब को देता है तू चोट, तेरे मन में है खोट
तू है पक्का दग़ाबाज़, मैं तो जानूँ रे
हाँ, मैं कली अनार की, मेरी ख़ातिर हो गया हल्ला
जिस को देखो मुझ से मांगे मेरी निशानी छल्ला
हो-हो, मैं कली अनार की, मैं, मैं, मैं
मेरा छल्ला है कमाल...
हो, मेरा छल्ला है कमाल, जिस में जड़े है मोती लाल
जिस में जड़े है मोती लाल, कैसे रखूँ इसे संभाल?
हो-हो-हो, मैं कली अनार की मेरी ख़ातिर ही गया हल्ला
जिस को देखो मुझ से मांगे मेरी निशानी छल्ला
हाँ-हाँ, मैं कली अनार की, मैं, मैं, मैं

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar