Kishore Kumar Hits

Laxmikant - Jo Main Chhup Jaoon Kahin Nazar Nahi Aavu şarkı sözleri

Sanatçı: Laxmikant

albüm: Sapnon Ka Mandir


जो मैं छुप जाऊँ, कहीं नज़र नहीं आऊँ
बोलो ढूँढोगे कहाँ?
बोलो mummy, बोलो papa
ढूँढोगे कहाँ, ढूँढोगे कहाँ?
जो मैं छुप जाऊँ, कहीं नज़र नहीं आऊँ
बोलो ढूँढोगे कहाँ?
बोलो, बोलो ना, अरे, बोलो
राहों में, गलियों में, फूलों में, कलियों में
छुपे जहाँ-जहाँ, तुझे ढूँढूँ वहाँ-वहाँ
मुझ से छुपेगा कहाँ, छुपेगा कहाँ?
जो मैं छुप जाऊँ, कहीं नज़र नहीं आऊँ
बोलो ढूँढोगे कहाँ?
लो मैं छुप गया, ढूँढो मैं छुप गया

जाने कहाँ छुपा है तू
जाने कहाँ छुपा है तू, ढूँढूँ मैं दीवानी
अब तो आजा चंदा मेरे, मैंने हारी मानी
मैंने हारी मानी
हारी मानी ना?
हाँ, मानी, अरे, बाबा मानी
लो मैं आ गया, देखो मैं आ गया
लो मैं आ गया, देखो मैं आ गया
Papa तुम बोलो
जो मैं छुप जाऊँ, कहीं नज़र नहीं आऊँ
बोलो ढूँढोगे कहाँ?
नगरी में, गाँव में, धूप में, छाँव में
छुपे जहाँ-जहाँ, तुझे ढूँढूँ वहाँ-वहाँ
मुझ से छुपेगा कहाँ, छुपेगा कहाँ?
लो मैं छुप गया, ढूँढो, मैं छुप गया

छुप जा कहीं भी, मुझ से भाग नहीं पाएगा
तेरी ख़बर लूँगा मेरे सामने जब आएगा
सामने जब आएगा
अरे, कहाँ है तू? कहाँ है?
हारी मानी ना?
हाँ, बाबा, हारी मानी-मानी
लो मैं आ गया, देखो मैं आ गया
लो मैं आ गया, देखो मैं आ गया
जो मैं छुप जाऊँ, कहीं नज़र नहीं आऊँ
बोलो ढूँढोगे कहाँ?
रखूँगी छुपाके तुझे अपनी निगाहों में
तू जाएगा कहाँ?
रखूँगा पकड़ के तुझे अपनी मैं बाँहों में
तू जाएगा कहाँ?
जाएगा कहाँ? जाएगा कहाँ?
जाएगा कहाँ? जाएगा कहाँ?

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar