तुम चल रहे हो, हम चल रहे हैं मगर दुनिया वालों के दिल जल रहे हैं तुम चल रहे हो, हम चल रहे हैं मगर दुनिया वालों के दिल जल रहे हैं तुम चल रहे हो ये बहकी फ़िज़ाएँ, ये झूलती हवाएँ जो छेड़-छेड़ जाएँ तो दिल मचले यही तो हैं ज़माने, दिलों के अफ़साने जो तूने ना सुनाए तो दिल मचले तुम चल रहे हो, हम चल रहे हैं मगर दुनिया वालों के दिल जल रहे हैं तुम चल रहे हो अपनी ख़ुशी से किसी ने जो किसी से किया है कोई वादा तो डर किसका? दिल ही दिया है, किसी का क्या लिया है कहे तो कोई लूटा है घर किसका तुम चल रहे हो, हम चल रहे हैं मगर दुनिया वालों के दिल जल रहे हैं तुम चल रहे हो, हम चल रहे हैं मगर दुनिया वालों के दिल जल रहे हैं तुम चल रहे हो प्यार की अदाएँ ज़माने को ना भाएँ वो देख-देख जले तो जलने दो हमें ना कोई रोके, किसी के हम होके चले हैं मस्ती में तो चलने दो तुम चल रहे हो, हम चल रहे हैं मगर दुनिया वालों के दिल जल रहे हैं तुम चल रहे हो, हम चल रहे हैं मगर दुनिया वालों के दिल जल रहे हैं तुम चल रहे हो