Kishore Kumar Hits

Amir Khan - Hum Pyar Karne Wale şarkı sözleri

Sanatçı: Amir Khan

albüm: Dil


हम प्यार करने वाले
दुनिया से ना डरने वाले
हम प्यार करने वाले
दुनिया से ना डरने वाले
दुनिया से ना डरने वाले
यार, जलने वालों को जलाएँगे
प्यार में जिएँगे, मर जाएँगे
यार, जलने वालों को जलाएँगे
प्यार में जिएँगे, मर जाएँगे
हम प्यार करने वाले
दुनिया से ना डरने वाले
दुनिया से ना डरने वाले
यार, जलने वालों को जलाएँगे
प्यार में जिएँगे, मर जाएँगे
यार, जलने वालों को जलाएँगे
प्यार में जिएँगे, मर जाएँगे

रोक सके जो दिल वालों को
ऐसी कोई jail नहीं
रोक सके जो दिल वालों को
ऐसी कोई jail नहीं
दिल का लगाना इस दुनिया में
लोगों, कोई खेल नहीं
दिल का लगाना इस दुनिया में
लोगों, कोई खेल नहीं
बाँधा है किस ने पागल हवा को?
रोका है किस ने उड़ती घटा को?
तोड़ के पिंजरा उड़ जाएँगे
हाथ नहीं हम आएँगे
यार, जलने वालों को जलाएँगे
प्यार में जिएँगे, मर जाएँगे
यार, जलने वालों को जलाएँगे
प्यार में जिएँगे, मर जाएँगे

लैला नहीं हम, मजनूँ नहीं हम
ज़ुल्म-ओ-सितम जो हँस के सहें
लैला नहीं हम, मजनूँ नहीं हम
ज़ुल्म-ओ-सितम जो हँस के सहें
रोके किसी के हम तो रुकें ना
अपना मिलन तो हो के रहे
रोके किसी के हम तो रुकें ना
अपना मिलन तो हो के रहे
प्यार किया है, प्यार करेंगे
हम तो ज़माने से ना डरेंगे
अपनी मोहब्बत की ताक़त से
दुनिया को झुकाएँगे
यार, जलने वालों को जलाएँगे
प्यार में जिएँगे, मर जाएँगे
यार, जलने वालों को जलाएँगे
प्यार में जिएँगे, मर जाएँगे
हम प्यार करने वाले
दुनिया से ना डरने वाले
दुनिया से ना डरने वाले
यार, जलने वालों को जलाएँगे
प्यार में जिएँगे, मर जाएँगे
यार, जलने वालों को जलाएँगे
प्यार में जिएँगे, मर जाएँगे

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar