Kishore Kumar Hits

Priyanka Chopra - Zaraa Dil Ko Thaam Lo şarkı sözleri

Sanatçı: Priyanka Chopra

albüm: Don 2


मुझको चाहा तो पाओगी क्या?
मैं कहाँ जाऊँगा, मेरा क्या है पता
हाँ, दिलकशी और दिलबरी
उसकी है जादूगरी, ओ
जिसकी आँखे हैं तारे
हैराँ जिस पर हैं सारे
ऐ दिल, ये सच है क्या?
आज वो है क्या आ ही गया?
ज़रा दिल को थाम लो, नाम लो
कह भी दो है कौन?
आ गया, आ गया लौट के
देखो don, देखो don
जो ना समझा कोई, मैं वो ही राज़ हूँ
जो किसी का नहीं है, वो अंदाज़ हूँ
मैं समंदर से गहरा
मैं कहीं कब हूँ ठहरा?
मै हूँ जैसे धुआँ
ये धुआँ कहीं है रुकता कहाँ?
ज़रा दिल को थाम लो, नाम लो
कह भी दो है कौन?
आ गया, आ गया लौट के
देखो don, देखो don
ये है धुआँ
इक शोला है तू, मेरी जाँ
पास तेरे मगर आऊँगी
तुझमें ही जल के मर जाऊँगी
मुझको चाहा तो पाओगी क्या?
मैं कहाँ जाऊँगा, मेरा क्या है पता
ज़रा दिल को थाम लो, नाम लो
कह भी दो है कौन?
आ गया, आ गया लौट के
देखो don, देखो don
देखो don, देखो don

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar