Kishore Kumar Hits

Priyanka Chopra - Phir Bhi Yeh Zindagi (From "Dil Dhadakne Do") şarkı sözleri

Sanatçı: Priyanka Chopra

albüm: International Diva - Priyanka Chopra


उलझी हुई ये डोरियाँ
उलझी हुई ये डोरियाँ सुलझा ले
दिल की तू सुने अगर
दिल सच्चा है दिलवाले
राहें नहीं ऐसी तो कहीं
जहां कहीं कोई मोड़ नहीं
कहता है ये दिल अब जाने भी दे
टूटे शीशों को तू जोड़ नहीं
राहों में दो राहें, आते हैं सौ बार
कदम कदम इक़रार है
कदम कदम इंकार
फिर भी ये ज़िन्दगी
पल भर को भी कभी रूकती ही नहीं
लहरें ये वक़्त की
पल भर को भी कभी रूकती नहीं
तन्हाईयाँ हैं घुल सी गयी साँसों में
ओ क्या करें
माना कहीं कोई भी नहीं
जिसे मिला कभी ग़म ना हो
पर हमको तो वो ग़म है जो
इक पल को भी कम ना हो
हमने जो बाज़ी खेली, जीत नहीं पाये
अब वो तन्हाई है जो, बीत नहीं पाये
फिर भी ये ज़िन्दगी
पल भर को भी कभी रूकती ही नहीं
लहरें ये वक़्त की
पल भर को भी कभी रूकती नहीं
तन्हाईयाँ तन्हाईयाँ
हैं घुल सी गयी साँसों में
ओ क्या करें
अंगड़ाई लेती है फिर से उमीदें
पलकों पे छाए जो सपने
जाग उठते हैं फिर जैसे दिल में
अरमां जो सोये थे अपने
जाना है किस रस्ते
ये भी ना तू जाने
क्यों है दिल दीवाने
फिर भी ये ज़िन्दगी
पल भर को भी कभी रूकती ही नहीं
लहरें ये वक़्त की
पल भर को भी कभी रूकती नहीं
तन्हाईयाँ हैं घुल सी गयी साँसों में
ओ क्या करें
हो उलझी हुई ये डोरियाँ
उलझी हुई ये डोरियाँ सुलझा ले
दिल की तू सुने अगर
दिल सच्चा है दिलवाले

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar