Kishore Kumar Hits

The Vipin Mishra Project - Aaj Kal şarkı sözleri

Sanatçı: The Vipin Mishra Project

albüm: Aaj Kal


तस्वीर से यूँ मुस्कुराते हो
जैसे आके हमें सहलाओगे
वैसे तो सबकुछ है तुमसे मिला
फिर भी कितना कुछ था बाक़ी कहना
अब तो हर पल, हर लम्हा पूछे
"जाँ था तू, अब तेरे बिन जियूँ कैसे?"
आजकल सपने हमें दिखते नहीं
आजकल दिन हैं के जो कटते नहीं
आजकल आसाँ नहीं रहे रास्ते
फिर भी टुकड़ों में जीते हैं आजकल

क्या है क़ौम तेरी? क्या मज़हब है तेरा?
जब इंसानियत से ही तू अंजान है
भाई था, दोस्त था, बेटा था वो
किसी की निशानी थी, किसी की पहचान था वो
अब तो हर पल, हर लम्हा पूछे
"जाँ था वो, अब उसके बिन जियूँ कैसे?"
आजकल सपने हमें दिखते नहीं
आजकल दिन हैं के जो कटते नहीं
आजकल आसाँ नहीं रहे रास्ते
फिर भी टुकड़ों में जीते हैं आजकल

आजकल सपने हमें दिखते नहीं
आजकल दिन हैं के जो कटते नहीं
आजकल आसाँ नहीं रहे रास्ते
फिर भी टुकड़ों में जीते हैं आजकल

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar