Kishore Kumar Hits

Sez on the Beat - Maina şarkı sözleri

Sanatçı: Sez on the Beat

albüm: Nayaab


मैना, तू गा दे अगर, yeah
मैना, तू गा दे अगर, ओ-हो-हो, yeah
मैना, तू गा दे अगर, yeah
चरम पे पहुँचा दरद, मुझे मरहम दे
भेजे में है खाती लाख आवाज़
सो नहीं पाता हूँ मैं पूरी रात
फिर भी उठ नहीं पाता हूँ मैं पलंग से
शरम कर, शरण दे
दीमक काटे मेरे बदन पे
पर ज़ंग नहीं खाता हैं इस कलम पे
है सीखा अगर मेने लेना कुछ
वो है सीखा लेना काम सबर से
तेरे sorry के आगे एक मगर है
भरोसा है तुझपे हमेशा से
लेकिन तू गाती नहीं है, ये गलत है
छपा है ये मेरी शकल में
है खुशी नहीं तेरी चहक में
जब से नानु नहीं है साथ बगल में
मेरा बचपन गया छूट, shit, shit, shit
लेकिन घड़ी चले जाए टिक, टिक, टिक
डर करता है मुझे विकसित
पीछे से एक आवाज़ चीखती हैं, this is it
जो तू अब भी नहीं आएगी तो ख़ुद-गर्ज़ है तू
मेरी हालत देख तुझे शरम नहीं आती
मेरी हाथ की लकीरें मेरे हाथ में ही नहीं है
तू सब जानती है फिर भी नहीं गाती है (माफ़ कर)
जो है वो है, क्या करें
कब तक खुद ही से लड़ें, नहीं
थे हम कभी भी सगे
था मैं तेरे भरोसे पर तू थी जहाँ से परे
जहाँ रहना है वहाँ जा के रह
हम हैं आगे काफ़ी बढ़ चुके ज़िंदगी में
पर मायने थे तेरे हमेशा बड़े
पर तू चुप है तो हम क्या करें (गा)

मैना, तू गा दे अगर, yeah
मैना, तू गा दे अगर, ओ-हो-हो, yeah
मैना, तू गा दे अगर, yeah
मैना, तू गा दे तो खिसके पैरों तले जमीन भी मेरे
इन कानों के लिए तेरा ग़ुस्सा भी गीत है
बोला तुझे मैंने, "दर्द अब अतीत है"
पर आगे करा खुद ही fuck up है, एक और हूँ मैं गलत
पर मैना सुना दे कुछ
एक लोरी जो सीधा मिटा दे दुख
सुर ऐसा जो मुझे दिखा दे सुख
हाँ, सबने गाने से ही टोका, yeah
हाँ, तेरी चुप्पी बोले वही (मैना, मैना, मैना, मैना)
हर जगह मिला, साला, धोखा, yeah, yeah
तेरी चुप्पी बोले वही (मैना, मैना, मैना, मैना)
ठीक है, तो मेरे लिए ना गा ये गाना, पर अपने लिए गा तू
और होगा जब पूरा तो मुझे सुनाना, साथ फुकेंगे घास-फूस
और तुझे क्या पड़ा, क्या बोले जमाना, ये सब हैंगे झाटू
तो मैना, तू फिर से सुना दे कुछ
एक लोरी जो दिल को दवा दे
हूँ बेसबर, आखिर कोई इसको मना लो
मैं पीछे पड़ा मैना गाना
"मैं नहीं गाती, ठाना मैंने", बोली मैना
मैं ना माना हार और तू भी ढीठ है मैना
माना मैंने, करें fuck up है ना
पर अभी मौका तो दे एक
सारे मुखोटों को फेंक के
तुझ जैसी तू ही है एक-एक
इस धुन को तू खुद मैं समेट के मैना गाना
मैना, तू गा दे अगर, yeah
मैना, तू गा दे अगर, ओ-हो-हो, yeah
मैना, तू गा दे अगर, yeah

Sez on the beat, boy

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar