Kishore Kumar Hits

Sez on the Beat - Anaadi şarkı sözleri

Sanatçı: Sez on the Beat

albüm: Nayaab


Sez on the beat, boy

मैं सहूँ नहीं (नहीं) नख़रे (कभी नहीं)
खाले जो (खाले) परोसा जाए (yeah)
खाएगा (सर पे) टप्पे
याद रख जो पढ़ाया जाए (रट्टा)
मत सुन (मत सुन) बाप की (ना)
वो बोले जो (जो भी) भूल जा
Tiffin pack है, हुई देर (हाँ), school जा
छूटी bus (hmm)
पता लगा घर पे तो टूटी गाँड़ (shit)
अच्छा है, करा नहीं था homework (haha)
अनाड़ी बोले मुझे, "मैं नहीं बुरा मानता" (बिलकुल भी)
कहीं भी ना लगे दिल, कम हैं दोस्त, अकेला
घर का ना घाट का, नम है रोज़ आँख (woo-woo)
एक ही ख़ून, एक ही नाम
एक ही छत, एक ही जान (huu)
क्यूँ दो गाली फ़िर मुझे रोज़ आप?
बाप से बनी नहीं कभी, मैं रहा ज़्यादातर चुप (चुप)
माँ भोली है, बोली, "बेटा, तू बाँट हर दुख"
मुझे मार नहीं खानी, उन्हें नाक नहीं कटवानी
तो मैं चुप-चाप पढूँ, करूँ याद हर book
मेरे marks जैसे कम, मेरे नाटक नहीं
घर वाले छोड़, मेरे तंग अध्यापक भी
खिला लो जितना भी, field पे पकडूँगा कैचेएँ
पर पढ़ाई में करता मैं catch up नहीं
इसीलिए गाली सुनूँ मैं, शायद अवैध है मेरा तरीका
चाहते भला सब हैं, पर जान ना चाहता कोई नहीं
मैं कैसा हूँ, नहीं सोचा, मैं चाहता जो वो तुझे तो
काश होता मैं topper, तो नाम भी होता रोशन
और आप लगाते गले भी, माँ बनाती spaghetti
हाथ उठाते मेरे पे देने के लिए शाबाशी
कैसे करूँ सब acheive? वैसे ही लगे सब अजीब
राह दिखाता कोई नहीं, मैं नहीं जा रहा घर अभी, ना
मैं सहूँ नहीं (नहीं) नख़रे (कभी नहीं)
खाले जो (खाले) परोसा जाए (yeah)
खाएगा (सर पे) टप्पे
याद रख जो पढ़ाया जाए (रट्टा)
मत सुन (मत सुन) बाप की (ना)
वो बोले जो (जो भी) भूल जा
Tiffin pack है, हुई देर (हाँ), school जा
बेटे, तेरी माँ को लगता ही, हाँ, मैं जल्लाद हूँ, है ना? (सच बता?)
झूठ मत कहना, मुझे पता है तू भी वहीं सोचता है (तू भी वही)
(बाप-बाप, बाप-बाप) बाप बस ख़ाली ਗੱਲ बोलता है
बाप ख़ाली गालियाँ चोदता है, बाप के मिज़ाज में कठोरता है
लेकिन, ये बाप बस तेरे बारे में ही सोचता है (सच)
तभी तो तुझे पढ़ने को बोलता है, बोलता हूँ (माँ क़सम)
माना मेरे भी है सपने अधूरे जो मैं तुझमें खोजता हूँ
अपने ही बीज में एक और बीज बोता हूँ
लेकिन, तेरा भला सोच रहा हूँ
हूँ मैं तेरा पिता, यानी हूँ मैं तेरा रक्षक
ना की कोई श्रोता हूँ (ना-ना)
Rohan मिला office में
आज आया लेके अपने लड़के को साथ
वो बोला मुझे, "चाचू, आया class में मैं first आज"
मैंने बोला, "first class"
(और?) और दिया सर पे हाथ फेर
भीतर दिल के लोट रहे साँप थे (सच)
घर का ना घाट का, तू काहे का श्राप है (कैसा?)
Half-day पे आ रहा था घर को वापसी
तभी आया phone (क्या आप Veer के बाप हैं?)
ਹਾਂ ਜੀ (हम बोल रहे हैं थाने चार से)
NH-7 के एक car हादसे में आपके लड़के की हो गई मौत है, खेद है
अरे-रे-रे, ये...
Roshan, बच्चे की diary में से इसके बाप का number निकाल, जल्दी
क्या आप Veer के बाप हैं?
हम बोल रहे हैं थाने चार से
NH-7 के एक car हादसे में आपके लड़के की हो गई मौत है, खेद है
मैं सहूँ नहीं नख़रे
खाले जो परोसा जाए
खाएगा टप्पे
याद रख जो पढ़ाया जाए
मत सुन बाप की
वो बोले जो भूल जा
Tiffin pack है, हुई देर, school जा
मैं सहूँ नहीं नख़रे
खाले जो परोसा जाए
खाएगा टप्पे
याद रख जो पढ़ाया जाए
मत सुन बाप की
वो बोले जो भूल जा
Tiffin pack है, हुई देर, school जा

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar