Kishore Kumar Hits

The Khalnayak - Pyaar Ki Jaan Li şarkı sözleri

Sanatçı: The Khalnayak

albüm: Pyaar Ki Jaan Li


बेखबर हो तुम भी ना जाने ये खुदा
कर्मों का पिछड़ा साया रहम को ढूंढने निकला
जीतने को ये जहां खुद को हरा गया
अरसे बाद जो उसका दिल कोई धड़का गया
समझ ना पाया वो, ये जो एहसास है
साथ ना मगर दुश्मन नहीं
अनसुलझी कोई तो बात है
ना मजबूरी फिर भी फ़ैसला
ना हो ज़रूरी फिर भी फ़ासला है
दिल ने भी ये बात ठान ली
और प्यार की जान ली
किस्से तो हैं कई, सुनाने को नहीं
जीता है एहसासों में, जताने को नहीं
पूछना वो चाहे 'ये कैसी वीरानियाँ?'
Yeah, yeah
राहें तो हैं कई मगर जाये कहाँ?
चुनले किसी एक को
नाराज़ दूसरा ना हो जाये
बस यही एक एहसास था
जा भी तो वो कहीं ना पाये
ना मजबूरी फिर भी फ़ैसला
ना हो ज़रूरी फिर भी फ़ासला है
दिल ने भी ये बात ठान ली
और प्यार की जान ली
और प्यार की जान ली
ना मजबूरी फिर भी फ़ैसला
ना हो ज़रूरी फिर भी फ़ासला है
दिल ने भी ये बात ठान ली
और प्यार की जान ली

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar