Kishore Kumar Hits

Advait - Sapna Ya Haqeeqat? şarkı sözleri

Sanatçı: Advait

albüm: Sapna Ya Haqeeqat?


फ़िर से इन रातों में तू मुस्कुराती है
दिल गुम हो जाता है कहाँ?
उन साँसों की ख़ुशबू फ़िर से महकाती है
मुझको ले जाती है कहाँ?
ख़्वाबीदा ख़यालों में हूँ ढूँढता हर जगह
होके भी फ़िर क्यूँ मेरा तू मेरा ना हो सका?
है सपना या हक़ीक़त? तू बता, तू बता
है कब तक मुझे रहना तेरे बिना, तेरे बिना?

तोड़ इन बंदिशों को, मिटा दे फ़ासले
ठहरी इस ज़िंदगी को कोई तो वजह दे
हज़ारों सवालों में दिल उलझ रहा
है कैसा ख़ुदा, जो ले रहा इम्तिहाँ?
है सपना या हक़ीक़त? तू बता, तू बता
है कब तक मुझे रहना तेरे बिना, तेरे बिना?

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar