मिलते-मिलाते रहिए, यूँ आते-जाते रहिए मिलते-मिलाते रहिए, यूँ आते-जाते रहिए पलकों में रखिए आँसू, पलकों में रखिए आँसू हँसते-हँसाते रहिए, हँसते-हँसाते रहिए मिलते-मिलाते रहिए, यूँ आते-जाते रहिए ♪ सीधी सी बात तुमको सीधे से कह रही हूँ आँखों की राह लेकर दिल में समाते रहिए किसने कहा ये तुमसे, रोते-रुलाते रहिए वीरानियाँ हों, फिर भी सजते-सजाते रहिए वीरानियाँ हों, फिर भी सजते-सजाते रहिए पलकों में रखिए आँसू... पलकों में रखिए आँसू, हँसते-हँसाते रहिए मिलते-मिलाते रहिए, यूँ आते-जाते रहिए ♪ मेरी ग़ज़ल के सारे अशआर हैं तुम्हारे मैं चाहती हूँ, इनको बस गुनगुनाते रहिए ये इश्क़ का सफ़र है, मनते-मनाते रहिए हर साँस इक ग़ज़ल है, सुनते-सुनाते रहिए हर साँस इक ग़ज़ल है, सुनते-सुनाते रहिए पलकों में रखिए आँसू... पलकों में रखिए आँसू, हँसते-हँसाते रहिए मिलते-मिलाते रहिए, यूँ आते-जाते रहिए ♪ क्या चाँद और सितारे, बुझने लगे हैं सारे पाना है 'गर उजाला, जलते-जलाते रहिए मौसम ख़िज़ाँ का है, पर गुलशन सजाते रखिए हासिल क्या होगा रो के, बस मुस्कुराते रहिए हासिल क्या होगा रो के, बस मुस्कुराते रहिए पलकों में रखिए आँसू... पलकों में रखिए आँसू, हँसते-हँसाते रहिए मिलते-मिलाते रहिए, यूँ आते-जाते रहिए मिलते-मिलाते रहिए, यूँ आते-जाते रहिए यूँ आते-जाते रहिए, यूँ आते-जाते रहिए