Kishore Kumar Hits

Attaullah Khan - Main Duniya Teri Chod Chala şarkı sözleri

Sanatçı: Attaullah Khan

albüm: 50 Greatest Hits - Attaullah Khan


मौत का गम नहीं है
गम तो ये है आज ही
तू मेरे घर नहीं है
तेरी आगोश में जां निकले
ऐसा मेरा मुकद्दर नहीं है
अपने गेसू निचौड़ो कि कुछ तो लाश की
हुशन मिल जाये मेरा
डाल दो अपने आँचल का टुकड़ा
मेरी मय्यत पे चादर नहीं है

मैं दुनियां
मैं दुनियां तेरी छोड़ चला
मैं दुनियां तेरी छोड़ चला
मैं दुनियां तेरी छोड़ चला
जरा सूरत तो दिखला जाना
दो आँसू लेके आँखों में
दो आँसू लेके आँखों में
तुम लाश पे मेरी आ जाना
मैं दुनियां
मैं दुनियां तेरी छोड़ चला
जरा सूरत तो दिखला जाना

तेरी राहें देखते देखते ही
सांसों की डोरी टूट गई
मुझे प्यार तुम्हारा मिल ना सका
मेरे दिल की नगरी लुट गई
कहीं खबर न हो जाए दुनिया को
कहीं खबर न हो जाए दुनिया को
मुझे चुपके से दफना जाना
मैं दुनियां
मैं दुनियां तेरी छोड़ चला
जरा सूरत तो दिखला जाना

गैरों का दामन थाम बैठे
तुम भूल के प्यार गरीबों का
तेरी दीद की नजरें प्यासी हैं
अब छोड़ दो साथ नकारकीबों का
मैं आखिर तेरा आशिक हूँ
मैं आखिर तेरा आशिक हूँ
आँखों की प्यास बुझा जाना
मैं दुनियां
मैं दुनियां तेरी छोड़ चला
जरा सूरत तो दिखला जाना

मुझे मालूम है संगादिल तुझे इस बात का डर है
कि तेरी बेवफाई का चर्चा मैं आम कर दूंगा
न आयेगा रुकीबों के तसब्बर में कभी 'सादिक'
मैं अपने नाम को कुछ इस तरह गुमनाम कर दूंगा
अब खाक में मिल जाए खाक मेरी
जब हो जाए मय्यत दफन मेरी
जब गहरी नींद में सो जाऊँ
तुम आक्र मेरी तरबत पे
तुम आक्र मेरी तरबत पे
एक प्यार का दीप जला जाना
मैं दुनियां
मैं दुनियां तेरी छोड़ चला
जरा सूरत तो दिखला जाना

मेरी लहद से हो जब गुजर तेरा
कुछ देर जरा तुम रुक जाना
जरा हाथ उठाकर संगादिल तुम
आँखों से मोती बरसाना
फिर कब्र पे लिपट सादिक की
फिर कब्र पे लिपट सादिक की
तुम दिल का हाल सुना जाना
मैं दुनियां
मैं दुनियां तेरी छोड़ चला
जरा सूरत तो दिखला जाना
मैं दुनियां तेरी छोड़ चला
जरा सूरत तो दिखला जाना
दो आँसू लेके आँखों में
दो आँसू लेके आँखों में
तुम लाश पे मेरी आ जाना
मैं दुनियां
मैं दुनियां तेरी छोड़ चला

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar