Kishore Kumar Hits

Attaullah Khan - Mujhko Ye Teri Bewafai şarkı sözleri

Sanatçı: Attaullah Khan

albüm: 50 Greatest Hits - Attaullah Khan


हकीक़त है के मर कर भी
उन्हें हम याद रखेंगे
ये गुलशन उनकी यादों का
सदा आबाद रखेंगे
मेरे साथ उनका वादा है
मेरी कोई कब्र ना खोदे
मेरे इस आखरी घर की
वो खुद बुनियाद रखेंगे
मुझको ये तेरी, बेवफाई मार डालेगी
मुझको ये तेरी, बेवफाई मार डालेगी
मुझको ये तेरी, बेवफाई मार डालेगी
लगता है मुझे ये
लगता है मुझे ये, जुदाई मार डालेगी
मुझको ये तेरी, बेवफाई मार डालेगी
मुझको ये तेरी, बेवफाई मार डालेगी

चल गया नाता मेरा, अश्कों से जोड़ के
अच्छा नहीं किया तूने, साथ मेरा छोड़ के
चल गया नाता मेरा, अश्कों से जोड़ के
अच्छा नहीं किया तूने, साथ मेरा छोड़ के
मुझको ये तेरी...
मुझको ये तेरी, तन्हाई मार डालेगी
लगता है मुझे ये, जुदाई मार डालेगी
मुझको ये तेरी, बेवफाई मार डालेगी

मर के भी मुझे अब, चैन नहीं आएगा
दाग बेवफाई वाला, मिट ने न पायेगा
मर के भी मुझे अब, चैन नहीं आएगा
दाग बेवफाई वाला, मिट ने न पायेगा
ताने मुझे दे के
ताने मुझे दे के, खुदाई मार डालेगी
लगता है मुझे ये जुदाई मार डालेगी
मुझको ये तेरी, बेवफाई मार डालेगी

मिल गए दुश्मनों से
हमे छोड़ कर
आप का ये फैसला, अच्छा नहीं
सब कुछ लुटा के, हमे छोड़ जाना
मोहब्बत का ये, सिला अच्छा नहीं
आया फिर ठंडी ये, हवाओं का ज़माना
जाग उठा दिल में, वो दर्द पुराना
आया फिर ठंडी ये, हवाओं का ज़माना
जाग उठा दिल में, वो दर्द पुराना
अब मुझे...
अब मुझे, बेपरवाई मार डालेगी
लगता है मुझे ये, जुदाई मार डालेगी
मुझको ये तेरी, बेवफाई मार डालेगी

आ कभी पास मेरे, सुन फरियाद को
सादिक ने सीने से, लगाया तेरी याद को
आ कभी पास मेरे, सुन फरियाद को
सादिक ने सीने से, लगाया तेरी याद को
मुझे मेरे दिल की
मुझे मेरे दिल की, दुहाई मार डालेगी
लगता है मुझे ये, जुदाई मार डालेगी
लगता है मुझे ये, जुदाई मार डालेगी
मुझको ये तेरी
मुझको ये तेरी, बेवफाई मार डालेगी
लगता है मुझे ये, जुदाई मार डालेगी
मुझको ये तेरी, बेवफाई मार डालेगी
मुझको ये तेरी, बेवफाई मार डालेगी

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar