Kishore Kumar Hits

Bhushan Dua - Aati Hai To Chal şarkı sözleri

Sanatçı: Bhushan Dua

albüm: Saat Rang Ke Sapne


Hey, आती है तो चल तू मेरे साथ में
दे-दे, साथिया, हाथों को हाथ में
रहना है हर पल अब तेरे साथ में
ले-ले, साथिया, हाथों को हाथ में
मोर के संग है मोरनी, सावन के साथ घटा
नदिया के संग नाव है, मौसम के साथ हवा
मोर के संग है मोरनी, सावन के साथ घटा
नदिया के संग नाव है, मौसम के साथ हवा
Hey, आती है तो चल तू मेरे साथ में
ले-ले, साथिया, हाथों को हाथ में

तू जो मुस्कुराए, खिल जाए ग़ुंचे गुलनार के
तेरी चोटियों में, रानी, महके फूल बहार के
बड़े हैं सुहाने तेरे मीठे-मीठे बोल रे
जा रे जा, ओ, भँवरे, यूँ ना आगे-पीछे डोल रे
ज़ोर पर है पुरवैया, दुपट्टा उड़ ना जाए
कलाई तू जो पकड़े, मेरी चूड़ी शरमाए, हो-हो
Aye, आती है तो चल तू मेरे साथ में
ले-ले, साथिया, हाथों को हाथ में

मेरे सपनों की पायल छनके गोरे पाँव में
ज़रा देर बैठें, आजा, हम पलकों की छाँव में
हो, साँसों के सितार पे, हमजोली, तेरा नाम है
तेरी-मेरी प्रीत की पावन सिंदूरी शाम है
दूर वादी में जाए किसी दुल्हन की डोली
सजे हैं अरमाँ ऐसे, सजी जैसी रंगोली, हो-हो
Aye, आती है तो चल तू मेरे साथ में
Hey, दे-दे, साथिया, हाथों को हाथ में
रहना है हर पल अब तेरे साथ में
ले-ले, साथिया, हाथों को हाथ में
मोर के संग है मोरनी, सावन के साथ घटा
नदिया के संग नाव है, मौसम के साथ हवा
Hey, आती है तो चल तू मेरे साथ में
ले-ले, साथिया, हाथों को हाथ में
Hey, आती है तो चल तू मेरे साथ में
ले-ले, साथिया, हाथों को हाथ में

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar