Kishore Kumar Hits

Ram Laxman - Chote Chote Bhaiyon Ke Bade Bhaiya şarkı sözleri

Sanatçı: Ram Laxman

albüm: Hum Saath - Saath Hain (Original Motion Picture Soundtrack)


छोटे-छोटे भाइयों के बड़े भैया
आज बनेंगे किसे के सैयाँ
छोटे-छोटे भाइयों के बड़े भैया
आज बनेंगे किसे के सैयाँ
ढोल-नगाड़े बजे शहनाईयाँ
झूम के आयी मंगल घड़ियाँ
भाभी के संग होली में
रंग गुलाल उड़ाएँगे
भाभी के संग होली में
रंग गुलाल उड़ाएँगे
आएगी जब जब दिवाली
मिलकर दीप जलाएँगे
चुनरी की कर देगी छैयाँ
हे, चुनरी की कर देगी छैयाँ
आएगी बनके पुरवाईयाँ
होए, छोटे-छोटे भाइयों के बड़े भैया
आज बनेंगे किसे के सैयाँ
झिलमिल हो गई हैं अखियाँ
याद आयी बचपन की घड़ियाँ
झिलमिल हो गई हैं अखियाँ
याद आयी बचपन की घड़ियाँ
नए सफ़र में लग जाएँगी
प्यार की इनको हथकड़ियाँ
जचते हैं देखो कैसे बड़े भैया
जचते हैं देखो कैसे बड़े भैया
रामजी बिहाने चले सीता मैया
होए, छोटे-छोटे भाइयों के बड़े भैया
आज बनेंगे किसे के सैयाँ
ढोल-नगाड़े बजे शहनाईयाँ
झूम के आयी मंगल घड़ियाँ

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar