Kishore Kumar Hits

Ram Laxman - Ye Toh Sach Hai Ke Bhagwan şarkı sözleri

Sanatçı: Ram Laxman

albüm: Hum Saath - Saath Hain (Original Motion Picture Soundtrack)


ये तो सच है कि भगवान है
है, मगर फिर भी अंजान है
ये तो सच है कि भगवान है
है, मगर फिर भी अंजान है
धरती पे रूप माँ-बाप का
उस विधाता की पहचान है
ये तो सच है कि भगवान है

जन्मदाता हैं जो, नाम जिनसे मिला
थामकर जिनकी उँगली है बचपन चला

काँधे पर बैठ के जिनके देखा जहाँ
ज्ञान जिनसे मिला, क्या बुरा, क्या भला
इतने उपकार हैं, क्या कहें?
ये बताना ना आसान है
धरती पे रूप माँ-बाप का
उस विधाता की पहचान है
ये तो सच है कि भगवान है

जन्म देती है जो, "माँ" जिसे जग कहे
अपनी संतान में प्राण जिसके रहें

लोरियाँ होंठों पर, सपने बुनती नज़र
नींद जो वार दे, हँस के हर दुख सहे
ममता के रूप में हैं प्रभु
आपसे पाया वरदान है
धरती पे रूप माँ-बाप का
उस विधाता की पहचान है
ये तो सच है कि भगवान है

आपके ख़्वाब हम, आज होकर जवाँ
उस परम शक्ति से करते हैं प्रार्थना

इनकी छाया रहे, रहती दुनिया तलक
एक पल रह सकें हम ना जिनके बिना
आप दोनों सलामत रहें
सबके दिल में ये अरमान है
धरती पे रूप माँ-बाप का
उस विधाता की पहचान है
ये तो सच है कि भगवान है
है, मगर फिर भी अंजान है
धरती पे रूप माँ-बाप का
उस विधाता की पहचान है

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar